Uncategorized

कनाडा का छात्र वीजा और फिर… अमेरिका में भारतीयों की तस्करी, ईडी कर रही जांच

Money Laundering : कनाडा यूएस बॉर्डर के जरिए अमेरिका में भारतीय नागरिकों की तस्करी का मामला है। इस मामले में ईडी जांच कर रही है। जांच एजेंसी कुछ कनाडाई कॉलेजों और भारतीय संस्थाओं की संलिप्तता की जांच कर रही है। अवैध चैनलों का उपयोग किया गया है।

एफआईआर का संज्ञान

जानकारी के लिए बता दें कि ईडी ने अहमदाबाद पुलिस द्वारा भावेश अशोकभाई पटेल के खिलाफ एफआईआर का संज्ञान लिया गया। इसके बाद जांच शुरू की गई है। पटेल पर आरोप है कि कनाडा के जरिए भारतीयों को अमेरिका भेजने की साजिश रची है। अवैध चैनलों का उपयोग किया गया है। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के आपराधिक प्रावधानों के तहत आता है।

आपको बता दें कि कनाडाई कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में एडमिशन की सुविधा भी प्रदान की,वहीं कनाडाई छात्र वीजा के लिए आवेदन किया गया। जब कनाडा पहुंच गए तो कॉलेज नहीं पहुंचे। अवैध रूप से अमेरिका का बॉर्डर पार किया। ईडी का आरोप है कि कॉलेजों में फीस जमा की गई थी। फीस खातों में वापस आ गई।
यह भी पढ़ें : पूरे विश्व में भारत को परमाणु संपन्न होने का गौरव अटल जी के समय में प्राप्त हुआ था: CM पुष्कर सिंह धामी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button