दिवाली में फ्लाइट्स से घर जाने वालों को लगेगा झटका, महंगा होगा किराया

Share

भारत में कुछ ही दिनों में त्योहारी सीजन शुरु हो जाएगा। दिवाली के समय लोग बड़ी संख्या में अपने घर जाते हैं। ऐसे में, इस समय हवाई यातायात के बिल में इजाफा देखने को मिलेगी। इस साल भी दिवाली के अवसर पर हवाई यात्राओं के किराये में वृद्धि देखने को मिल रही है।

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, 10 नवंबर से 16 नवंबर 2023 के बीच, दिवाली के समय हवाई यातायात के किराये में 89 फीसदी तक की वृद्धि हुई है। स्पाइस जेट और गो फर्स्ट संकट के कारण यात्राओं में कुछ समस्याएं आ रही हैं, इसलिए किराये में कई गुना तक की वृद्धि हो रही है।

बता दें ट्रैवल वेबसाइट Ixigo के अनुसार, दिवाली वाले हफ्ते यानी 10 से 16 नवंबर, 2023 के बीच दिल्ली से अहमदाबाद के बीच 80 दिन से अधिक वक्त में औसत हवाई किराया 5,688 रुपये है, जो पिछले साल दिवाली के हफ्ते के मुकाबले 72 फीसदी ज्यादा है। ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले साल दिल्ली से अहमदाबाद के बीच दिवाली के समय एयरलाइंस द्वारा कुल 290 फ्लाइट्स का संचालन किया गया था। वहीं इस साल यह आंकड़ा 15 फीसदी तक कम हो सकता है। ऐसे में फ्लाइट्स की संख्या कम होने पर यात्रियों को ज्यादा परेशानी के साथ ही टिकट मिलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं Ixigo के डेटा के अनुसार दिल्ली-श्रीनगर रूट पर हवाई किराये में 89.11 फीसदी, बेंगलुरु-हैदराबाद रूट में 63 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की जा रही है। हालांकि एयरलाइंस कंपनियों ने दिवाली के दौरान 41 फीसदी ज्यादा फ्लाइट्स के ऑपरेशन का प्लान बनाया है।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने वाले एल्विश को याद आए मनीषा-जिया के हाथों के पराठे