शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 73 अंक बढ़कर 66,082 पर खुला

Share

शेयर बाजार में आज सोमवार को तेजी दिख रही है, जब सेंसेक्स 73 अंक बढ़कर 66,082 स्तर पर खुला, और निफ्टी में भी 4 अंकों की वृद्धि हुई, जिससे वह 19,678 स्तर पर शुरुआत की। आरंभिक कारोबार के दौरान, सेंसेक्स में 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी दर्ज की गई।

आज से, JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड के IPO शुरू हो गए हैं। JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड इस IPO के माध्यम से ₹2,800 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रख रही है, जबकि अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड इस IPO के माध्यम से ₹640 करोड़ जुटाना चाहती है। इन दो IPO के लिए न्यूमेरिकल प्राइस रेंज ₹113 से ₹119 के बीच तय की गई है। रिटेल निवेशक इसमें न्यूमेरिकल प्राइस ₹119 के हिसाब से एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए ₹14,994 का निवेश करना होगा।

ये दो IPO 100% फ्रेश इश्यू हैं, जिसमें JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड 235,294,118 शेयर्स के साथ शामिल है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 27 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 6 अक्टूबर को ये दो कंपनियां नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगी।

आपको बता दें JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के IPO के लिए रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट्स यानी 1638 शेयर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए ₹194,922 का निवेश करना होगा। JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ग्रुप की तीसरी कंपनी है जो शेयर बाजार में लिस्ट हो रही है, उनकी अन्य लिस्टेड कंपनियों में JSW एनर्जी और JSW स्टील शामिल हैं।

बता दें अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड भी इस IPO के माध्यम से ₹640 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रख रही है। उन्होंने ₹400 करोड़ के फ्रेश शेयर्स इश्यू किए हैं, और ₹240 करोड़ के शेयर होल्डर्स के ऑफर फॉर सेल के माध्यम से शेयर बेचेंगे। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 27 सितंबर से आवेदन कर सकते हैं, और 9 अक्टूबर को ये शेयर्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

ये भी पढ़ें: यूपीए सरकार बनते ही तुरंत लागू किया जाएगा महिला आरक्षण बिल- राहुल गांधी