Advertisement

Share Market में आई सुनामी, औंधे मुंह गिरा बाजार, Sensex 930 अंक तो Nifty 303 अंक लुढ़का.. निवेशकों को इतने लाख करोड़ का हुआ नुकसान

Stock Market
Share
Advertisement

Stock Market Closing On 20 December 2023: शेयर बाजार में जारी भारी तेजी से उत्साहित निवेशकों को बुधवार 20 दिसंबर के कारोबारी सत्र में बड़ा झटका लगा है. सुबह शानदार ग्लोबल संकेतों (Global Indicators) के चलते भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) बढ़त के साथ खुला था. लेकिन दोपहर बाद देसी-विदेशी निवेशकों की बिकवाली (Sell Off) के चलते बाजार औंधे मुंह जा गिरा. सेंसेक्स में 1135 अंक तो निफ्टी में 366 अंक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं सुबह के हाई को देखा जाए तो निफ्टी करीब 500 तो सेंसेक्स में 1600 अंकों की गिरावट देखने को मिली है.

Advertisement

मिड कैप को पड़ी सबसे ज्यादा मार

बुधवार को गिरावट की सबसे ज्यादा मार मिड कैप (Mid Cap) और स्मॉल स्टॉक्स (Small Stocks) पर पड़ी है. आज के दिन का कारोबार खत्म होने पर बीएसई(Bombay Stock Exhcane) सेंसेक्स (Sensex) 931 अंकों की गिरावट के साथ 70,506 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी (Nifty) 303 अंकों की गिरावट के साथ 21,150 अंकों पर क्लोज हुआ है.

Stock Market: सेक्टर का हाल     

इंडेक्‍स का नामबंद होने का स्‍तरउच्‍च स्‍तरनिम्‍न स्‍तरप्रतिशत बदलाव
BSE Sensex70,506.3171,913.0770,302.60-1.30%
BSE SmallCap40,879.4242,648.8640,792.84-3.42%
India VIX14.4514.8712.784.20%
NIFTY Midcap 10044,024.9545,955.9543,845.35-3.27%
NIFTY Smallcap 10014,407.8515,090.2514,349.60-3.63%
NIfty smallcap 506,730.707,041.456,710.40-3.56%
Nifty 10021,267.3521,775.7521,206.35-1.64%
Nifty 20011,417.2011,719.9011,384.50-1.89%
Nifty 5021,150.1521,593.0021,087.35-1.41%

निवेशकों को भारी नुकसान 

शेयर बाजार में अचानक आई सुनामी के चलते लिस्टेड कंपनियों (Listed Companies) के मार्केट कैपिटलाईजेशन (Market Capitalisation) में बड़ी सेंध लगी है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 350 लाख करोड़ रुपये पर आ गया जो पिछले सत्र में 359.13 लाख करोड़ रुपये रहा था. 

ये भी पढ़ें: अमेरिका के ताज़ा Poll Survey में Donald Trump की बढ़त उड़ा सकती है President Biden की नींद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *