Signature Global का IPO खुला, 22 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाय

Share

आज से सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड का आईपीओ (IPO) शुरू हो गया है। रिटेल निवेशक 22 सितंबर तक इस IPO में आवेदन कर सकते हैं। कंपनी इस IPO के माध्यम से ₹730 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रख रही है। 4 अक्टूबर को, कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

आपको बता दें कंपनी ने इस IPO के प्राइस रेंज को ₹366 से ₹385 के बीच तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम 38 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹385 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको ₹14,630 निवेश करने होंगे। सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड के IPO के लिए रिटेल निवेशकों की अधिकतम 13 लॉट यानी 494 शेयरों के लिए बिडिंग करने का अवसर है।

बता दें इसके लिए उन्हें ₹190,190 का खर्च करना होगा। आज RR काबेल की लिस्टिंग होगी, जिसका सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक 18.69 गुना था। RR केबल लिमिटेड ने इस IPO के प्राइस बैंड को ₹983 से ₹1035 के बीच तय किया है। कंपनी इस IPO के माध्यम से ₹1,964.01 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रख रही है।

ये भी पढ़ें: Bajaj Auto जल्द ही CNG फ्यूल ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है 100 सीसी बाइक, रेंज, चार्जिंग की चिंता नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *