M-Cap: पिछले हफ्ते 8 कंपनियों का मार्केट कैप2.28 लाख करोड़ घटा, RIL और HDFC Bank को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

Share

सेंसेक्स के टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप पिछले हफ्ते घटे हैं। इन कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते के सामूहिक रूप से 2,28,690.56 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है। इस हफ्ते केवल 4 दिन ही शेयर बाजार कारोबार किया है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार को शेयर बाजार बंद थे।

आपको बता दें सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, आईटीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के बाजार हैसियत में गिरावट आई. वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार हैसियत बढ़ गया.

पीटीआई के मुताबिक, बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 1,829.48 अंक या 2.69 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. वहीं नेशनल स्टॉक का निफ्टी 518.1 अंक या 2.56 फी सदी फि सला। इस अवधि में BSE Top-10 Firms में से आठ कंपनि यों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,28,690.56 करोड़ रुपये घट गया।

मार्केट कैपिटलाइजेशन क्या होता है?

बता दें मार्केट कैप किसी भी कंपनी के टोटल आउटस्टैंडिंग शेयरों यानी वे सभी शेयर, जो फिलहाल उसके शेयरहोल्डर्स के पास हैं, की वैल्यू है। इसका कैलकुलेशन कंपनी के जारी शेयरों की टोटस नंबर को स्टॉक की प्राइस से गुणा करके किया जाता है। मार्केट कैप का इस्तेमाल कंपनियों के शेयरों को कैटेगराइज करने के लिए किया जाता है ताकि निवेशकों को उनके रिस्क प्रोफाइल के अनुसार उन्हें चुनने में मदद मिले। जैसे लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियां।

ये भी पढ़ें: इस हफ्ते भी बाजार में दिखेगी गिरावट, US GDP ग्रोथ और FII फ्लो तक, यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *