Gold-Silver Price: धनतेरस-दिवाली से पहले खरीदें सोना, कीमतों में आई भारी गिरावट

Gold Price
Share

Gold-Silver Price: दिवाली और धनतेरस के मौके पर सोना (Gold Price) और चांदी खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। दीपों के पावन पर्व में अगर आप सोना खरीदने के बारे में सोच रहें हैं तो आपके लिए अच्छी और जरुरी खबर है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि धनतेरस और दिवाली के पहले इस कारोबारी हफ्ते में भी सर्राफा बाजार सोने और चांदी के खरीदारों से गुलजार रहेगा. बता दें कि पिछले कई दिनों से सोना के साथ-साथ चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है।

धनतेरस-दिवाली से पहले खरीदें सोना

त्यौहारों का सीजन चल रहा है, ऐसे में सभी लोग अपने घरों के लिए खरीदारी कर रहे है। वहीं अगर आप फेस्टिव सीजन में सोने (Gold Price) और चांदी की खरीदारी करना सोच रहें हैं तो ये मौका आपके लिए एकदम सही है। पिछले कई दिनों से सोना के साथ-साथ चांदी की कीमत में लगातार उथल-पुथल जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को सोना के दाम के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोना करीब 50300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 55700 रुपये प्रति किलो के स्तर के नीचे बंद हुआ।   

कीमतों में आई भारी गिरावट

फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 6000 और चांदी 24000 रुपये सस्ता मिल रही है। बुधवार को सोना (Gold Price) 404 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50236 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना (Gold Rate) 68 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50362 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 404 रुपये सस्ता होकर 55606 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।

अन्य खबरें