केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, रसोई गैस के बाद कमर्शियल LPG सिलेंडर 158 रुपये हुआ सस्ता

Share

केंद्र सरकार ने डोमेस्टिक एलपीजी गैस आयात को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने एलपीजी के आयात शुल्क में कटौती की है। ऑयल कंपनियों ने आज यानी 1 सितंबर से कॉमर्शियल LPG सिलेंडर (19 किलोग्राम) की कीमत 158 रुपए कम की है। इससे दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1,680 रुपए से कम होकर 1,522 रुपए हो गई है। हालांकि, घरेलू LPG सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

वहीं कोलकाता में 19 किलो के कॉमर्शियल LPG सिलेंडर का दाम 1,802 रुपए से घटकर 1636 रुपए हो गया है। इसके अलावा मुंबई में इसकी कीमत पहले 1,640 रुपए थी, जो कम होकर अब 1,482 रुपए हो गई है। चेन्नई की बात करें तो यहां पर जो कॉमर्शियल LPG सिलेंडर अब तक 1,852 रुपए में मिल रहा था, वो अब 1,695 रुपए में मिलेगा।

बता दें केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से डोमेस्टिक LPG सिलेंडर पर कस्टम ड्यूटी को 5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया था। इसके अलावा, एलपीजी सिलेंडर्स पर एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट सेस (AIDC) को बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया था। 

ये भी पढ़ें: अडानी के बाद OCCRP का वेदांता पर निशाना, कहा- कंपनी ने पर्यावरण कानूनों को कमजोर करने के लिए सरकार से लॉबिंग की