बड़ी ख़बरविदेश

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकी हमला, बस रोककर 9 यात्रियों की गोली मारकर हत्या

Bus Attack : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बस पर हमला हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमलावरों ने यात्रियों की पहचान करने के बाद 9 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. सभी मृतक यात्री पंजाब पाकिस्तान के निवासी थे. और क्वेटा से लाहौर जा रहे थे, यह हमला बलूचिस्तान के झोब इलाके में हुआ, जहां हमलावरों ने बस को निशाना बनाया.

यहां अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती

बता दें कि बलूचिस्तान का इलाका काफी अशांत है और यहां अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. ‘मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक असिस्टेंट कमिश्नर झोब नावेद आलम ने बताया कि हमलावरों ने नेशनल हाईवे पर झोब क्षेत्र में एक बस को रोका और फिर यात्रियों से उनकी पहचान पूछी. इसके बाद 9 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. नावेद आलम ने बताया कि सभी यात्री पंजाब के अलग-अलग इलाकों से थे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली

अभी तक इस बस हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है. हालांकि इससे पहले पाकिस्तान और बलूचिस्तान में बलोच संगठनों ने इस तरह के हमले किए हैं. प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने इसे आतंकी घटना बताया है. शाहिद रिंद ने कहा, हमलावरों ने यात्रियों को बस से उतारा और फिर पहचान के बारे में पूछा. उन्होंने 9 मासूमों की हत्या कर दी.

सभी हमलों को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया

इस साल मार्च में बलूच लिबरेशन आर्मी ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था. ट्रेन में 400 से अधिक यात्री सवार थे. संगठन ने यह दावा किया था कि बलोच आर्मी ने यात्रियों के साथ-साथ कुछ पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों को भी बंधक बना लिया था. इसी दैरान खबरें आईं और मस्तुंग समेत कुछ इलाकों में तीन हमलावरों ने गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश की. हालांकि, बलूच सरकार के प्रवक्ता रिंद का कहना है कि सभी हमलों को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने बंद किए 27,000 स्कूल, खोली 27,308 मधुशालाएं, संजय सिंह बोले – ‘हमें मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए’, सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगे बच्चों की गुहार!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button