Budget 2024: PM मोदी का नया मिशन, सामाजिक सुरक्षा पर अधिक ध्यान, पढ़ें

budget-2024-pm-modis-new-mission-more-focus-on-social-security-read
Share

Budget 2024:

इस बार बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंफ्रास्ट्रक्चर पर अधिक ध्यान देने की इस बार बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंफ्रास्ट्रक्चर पर अधिक (Budget 2024) ध्यान देने की बजाय सामाजिक सुरक्षा की नई परियोजनाओं पर अधिक धन खर्च कर सकते हैं l जानकारों का मानना है कि ऐसा किया जाएगा (Budget 2024) ताकि अर्थव्यवस्था चलती रहे और बजट में लाभ-हानि का अंतर बना रहे। जानकारी के अनुसार, 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024-25 का अंतरिम बजट प्रस्तुत करेंगी। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस बार के बजट में 2024 के लोकसभा चुनावों से जुड़े राजनीतिक संकेत छिपे होंगे। जो बीजेपी द्वारा देश में किए गए कार्यों का उल्लेख करे, जिससे वह चुनावों में लाभ उठाता है।

पीएम किसान सम्मान निधि में इजाफा संभव

अर्थशास्त्रियों के अनुसार सरकार चुनाव से पहले राजनीतिक संदेश के साथ लोगों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखेगी। जानकारों की मानें तो इस बार के बजट में केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि को बढ़ा सकती है। बताया जा रहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि को 8000 से बढ़ाकर 9000 रुपये किया जा सकता है। वहीं, महिला किसानों को यह सम्मान निधि 10000 से बढ़ाकर 12000 रुपये की जा सकती है। इस बार के बजट में सरकार का फोकस गरीब, किसानों, महिलाओं और युवाओं पर है।

आम बजट से लोगों की हैं यह उम्मीदें

युवाओं के लिए रोजगार की नई योजनाओं का ऐलान हो सकता है।

आम जनता से जुड़ी चीजें जैसे दाल,चीनी, तेल,रसोई गैस आदि की कीमतों में कटौती।

छोटे मकान खरीदने वालों के लिए टैक्स घटेगा।

इनकम टैक्स में सेक्शन 80C की लिमिट को बढ़ाए जाने की उम्मीद है।

स्मार्टफोन फोन सस्ते होंगे। इनके कंपोनेंट पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घट सकती है।

यह भी पढ़ें- http://Ukraine Russia War: चोरी हुए यूक्रेन के 332 करोड़, रूस से खरीदना था जंग के लिए गोला-बारुद

Hindi Khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें