BSNLTesting : BSNL 5G की होगी एंट्री, कई शहरों में शुरू होंगे ट्रायल

Share

BSNLTesting : कई टेलीकॉम कंपनियों ने अपना रिचार्ज प्लान बढ़ा दिया। जिसके बाद BSNL की चर्चा होने लगी। क्योंकि सभी कंपनियों के मुताबिक सस्ता है और भारतीय टेलीकॉम मारर्केट में एकाधिकार को रोकने के लिए भी BSNL का रिवाइव होना जरूरी है। इसी कड़ी में BSNL 5G की टेस्टिंग शुरू होगी। जिन शहरों में ट्रायल होंगे। इसमें चेन्नई, दिल्ली जैसे शहरों में ट्रायल शुरू होंगे।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो आप ने देखा जरूर होगा। इस विडियो में BSNL का सिम दिखाई दे रहा है। वीडियो में ऐसा दावा किया जा रहा है कि बताया जा रहा है कि इस वीडियो में दिखाई देना वाला सिम BSNL है। अब यह जानते हैं कि जिन शहरों में BSNL का ट्रायल शुरू होगा। इसमें चेन्नई , दिल्ली, आदि शहरों में ट्रायल होंगे। यह ट्रायल पूरे होने के बाद लोगों को फास्ट इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।

ऐसा बताया जा रहा है कि ट्रायल तीन महीने में पूरा हो जाएगा। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी वीडियो कॉल करते हुए वीडियो को शेयर किया था। उन्होंने BSNL का उपयोग किया था। सरकार ने BSNL को रिवाइव करने का प्लान बना लिया है। अबकी बजट में सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए प्रावधान किया है। बजट में 80 हजार करोड़ रुपए का ऐलान किया गया है। BSNL को रिवाइव होने में बड़ी मदद मिलेगी।

UP: सीएम योगी का कुशीनगर दौरा आज, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे निरीक्षण

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप