
Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है। चाकसू थाना इलाके में शादी के 8 दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन घर से भाग गई। जिसके साथ वो भागी, वो शख्स दुल्हन के ससुराल में रिश्तेदार बनकर आया था। दुल्हन साथ में गहने और पैसे भी लूट कर ले गई है। लेकिन दुल्हन यहीं नहीं रूकी।
Jaipur News: पति को झूठे केस में फंसाने की धमकी
दुल्हन ने फरार होने के बाद पति को झूठे केस में फंसाने की धमकी है। उसने ससुराल पक्ष से 50 हजार रुपए की और डिमांड की है। जांच में सामने आया की वार्ड नंबर-4 चाकसू निवासी 42 वर्षीय दूल्हे ने मामला दर्ज करवाया है कि बीती 15 फरवरी को उसके पड़ोसी राकेश ने बातचीत के दौरान उसकी दूसरी शादी करवाने की बात कही थी।
उसने बिहार की रहने वाली नंदती से शादी करवाने के बदले में 3.70 लाख रुपए की मांग की थी। दोनों की शादी 20 फरवरी को गई थी। लेकिन शादी के बाद 8 दिन तक ससुराल में रहने के दौरान 29 फरवरी की सुबह एक व्यक्ति उसके घर आया और पूछने पर दुल्हन का रिश्तेदार होना बताया।
कैसे हुए फरार?
आरोपी दुल्हन ने रिश्तेदार को खाना खिलवाने के लिए पति को नाश्ता लेने घर से बाहर भेज दिया और पीछे से अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर धर में रखे सोने-चांदी के गहने और 55 हजार रुपये नकद चोरी करके वहां से फरार हो गई। नाश्ता लेकर लौटे पति को घर आकर पता चला कि उसकी पत्नी अपने रिश्तेदार के साथ घर लूटकर फरार हो गई है।
पीड़ित ने कई बार फोन किया लेकिन पत्नी ने मोबाइल नहीं उठाया। बाद में लूटेरी दुल्हन ने गहने और कैश लौटाने की बजाय पति को कॉल करके 50 हजार रुपये की और देने की मांग की और रुपये नहीं देने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
ये भी पढ़ें- Uttarkashi: पुलिस ने शुरू किया ‘गांव-गांव चलो जागरूकता अभियान’, नशे के खिलाफ दिया सकारात्मक संदेश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप