
बॉलीवुड के मशहूर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी : 6 फरवरी को नहीं होगी। क्यों की उनकी शादी 7 फरवरी को होगी और वे एक-दुसरे के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
कपल की शादी के लिए जैसलमेर का सूर्यगढ़ पैलेस सज-धजकर तैयार हो चुका है। जिसको लेकर कल परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के बाद सिद्धार्थ और कियारा 12 फरवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देंगे, जिसमें बी टाउन के सेलेब्स हिस्सा लेंगे।
आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का एक पुराना डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों डांस फ्लोर पर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्ट्री हुई तैयार, 6000 लोगों को मिलेगा रोजगार