कानपुर देहात में जालिम डंडेबाज़ टीचर ने छात्र की गर्दन तोड़ी, प्रधानाचार्य ने दिए जांच के आदेश

Share

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बेहद ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बता दें कानपुर देहात में ज़ालिम डंडेबाज़ टीचर ने छात्र को डंडे से मार-मार कर गर्दन तोड़ दी। जब छात्र के परिजनों ने विद्यालय में शिकायत की तो प्रिंसिपल ज़ालिम टीचर की हिमायत करते नज़र आए। हालांकि इस मामले की शिकायत ज़िला विद्यालय निरीक्षक से की गयी तो उन्होंने मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कही है।

यह भी पढ़ें: डोकलाम के नजदीक चीन ने बसाए गांव, पंगडा गांव के निर्माण की सैटेलाइट तस्वीरें आई सामने

क्या है पूरा मामला

बता दें पूरा मामला कानपुर देहात के शिवली कोतवाली के सरय्या गांव के सतगुरु देव इंटर कालेज के शिक्षक बलराम सिंह सेंगर पर आरोप है। इस टीचर पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कक्षा 9 के छात्र प्रशांत को डंडे मार मार कर गर्दन तोड़ दी। छात्र प्रशांत का कसूर सिर्फ इतना था कि शिक्षक बलराम के कहने पर प्रशांत बैग से किताब नहीं निकाल पाया था। लिहाज़ा डंडेबाज़ शिक्षक बलराम ने प्रशांत को डंडे से पीटकर गर्दन तोड़ दी। इस घटना से घायल छात्र प्रशांत के परिजन भी सदमे में है। खबरों के अनुसार प्रशांत का परिवार बेहद गरीब है। लिहाज़ा अब उन्हें प्रशांत की टूटी गर्दन का इलाज कराने की फिक्र खाए जा रही है।

आरोपी शिक्षक ने क्या कहा

हालांकि इस पूरे मामले में जब आरोपी शिक्षक बलराम से बात की तो उन्होंने मारने की बात स्वीकार किया। लेकिन डंडे को छड़ी बताया और कहा कि 3 चार छड़ी मैं मर देता हूं कोई द्वेष भावना से नहीं मारता हुं। वहीं कालेज के प्रधानाचार्य आरोपी टीचर की हिमायत करते नज़र आए और पूरे मामले को सिरे से नकार दिया है। हालांकि इस पूरे मामले की जांच करायी जा रही है और दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें: विश्वभर के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की रैंकिंग लिस्ट हुई जारी, भारत को मिला 87वां स्थान, जापान शीर्ष पर

रिपोर्ट: जुबैर अहमद