Advertisement

डोकलाम के नजदीक चीन ने बसाए गांव, पंगडा गांव के निर्माण की सैटेलाइट तस्वीरें आई सामने

Share
Advertisement

New Delhi: भारत और चीन का सीमा विवाद हमेशा से ही चर्चाओं में बना हुआ रहता है। चीन हमेशा से ही अपनी महत्वकांक्षी योजनाओं के तहत भूटान और डोकलाम के जरिए भारत को घेरने की कोशिश करता रहता है। बता दें चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बता दें खबरों के अनुसार चीन ने भूटान की ओर डोकलाम पठार के पूर्व में चीन ने एक गांव बसा दिया है। बता दें इस बात की जानकारी तब सामने आई है जब सैटेलाइट द्वारा इसकी तस्वीर ली गई है। हालांकि ये क्षेत्र भारत के रणनीतिक हित के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत की 15वीं राष्ट्रपति बनी ‘द्रौपदी मुर्मू’, प्रचंड बहुमत से दर्ज की ‘रायसीना की रेस’

73 दिनों तक चला गतिरोध

चीन ने डोकलाम से 9 किमी दूर भूटान की अमो चू घाटी में गांव बसा लिया है। भूटानी इलाके में मौजूद इस गांव का नाम चीन ने पंगडा रखा है। इसी के साथ अब भारत ने इस मामले के तीन दिन बाद कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर डालने वाले सभी विकास पर लगातार नजर रख रहा है। डोकलाम वही जगह है, जहां 2017 में भारत और चीन की सेनाओं के बीच 73 दिनों तक गतिरोध बना रहा था। फिलहाल भारत और चीन के बीच पूर्वी मोर्चे पर लद्दाख में तनाव कम करने के लिए 16 राउंड की बातचीत हो चुकी है। हालांकि, इसके बाद भी अहम नतीजा नहीं निकल पाया है

पंगडा गांव की सैटेलाइट तस्वीर आई सामने

पिछले कुछ वर्षों से चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा के अंदर घुसपैठ करने की काफी कोशिश किया है। हालांकि भारतीय सेना ने भी इसका हमेशा ही मुहतोड़ जवाब भी दिया है। ऐसे में चीन ने एकबार फिर से डोकलाम में गांव के निर्माण की सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं। बता दें सबसे पहले नवंबर 2019 में पहली तस्वीर आई थी। इसी के साथ अब ये गांव पूरी तरह से आबाद हो चुका है। सैटेलाइट तस्वीर में साफ दिखाई पड़ रहा है कि कैसे हर घर के आगे कार दिखाई दे रही है। पंगडा के पास ही ऑल वेदर रोड है, जो चीन ने भूटान की जमीन पर कब्जा कर बनाई है।

विदेश मंत्रालय ने किया कहा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से जब चीनी गांव को दिखाने वाली सैटेलाइट तस्वीरों के बारे में पूछ गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं मीडिया में आई खबरों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। मैं विशेष रूप से डोकलाम के संदर्भ में एक विस्तृत बात कहना चाहता हूं कि कृपया आश्वस्त रहें। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा की सरकार भारत की सुरक्षा पर असर डालने वाले सभी घटनाक्रमों पर लगातार नजर रखे हुए है। इसी के साथ सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करती है।’

यह भी पढ़ें: CBSE ने घोषित किया 10वीं का रिजल्ट, शामली की दिया नामदेव बनी टॉपर, यहां करें चेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *