ब्राजील में भीषण सड़क हादसे में 38 लोगों की मौत, कई घायल

Brazil : ब्राजील में भीषण सड़क हादसे में 38 लोगों की मौत, कई घायल
Brazil : ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य में एक भयानक सड़क दुर्घटना में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 अन्य घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब बस का एक टायर फट गया, जिससे ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस एक ट्रक से टकरा गई। यह जानकारी फायर विभाग के अधिकारियों ने दी।
लोकल अधिकारियों ने बताया कि बस में 45 यात्री सवार थे, जो साओ पाउलो से रवाना हुई थी। लेकिन रास्ते में ही इसका टायर फट गया और फिर ट्रक से टक्कर हो गई। जिससे बस ड्राइवर सहित 38 लोगों की मौत हो गई और अन्य यात्री बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं अधिकारियों ने यह भी बताया कि बस और ट्रक की टक्कर के बाद आग लग गई थी जिस वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे कुचली हुई कार के ऊपर ट्रक चढ़ा हुआ है, इसका पहिया कार की छत पर है। मिनस गेरैस फायर डिपार्टमेंट का कहना है कि हादसा राजमार्ग बीआर-116 पर हुआ। वहीं हादसे के बाद बस में लगी आग की तस्वीर भी देखी जा सकती है।
ब्राजील के राष्ट्रपति ने किया ट्वीट
इस भीषण सड़क हादसे के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने अपने एक्स पर लिखा, ‘ब्राजील सरकार सभी जरूरी मदद प्रदान करने के लिए तैयार है और संघीय राजमार्ग पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है.’ उन्होंने एक्स पर लिखा, “मैं इस भयानक हादसे में टेओफिलो ओटोनी, मिनस गेराइस में 30 से अधिक पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं. इसके अलावा मैं हादसे के जीवित बचे लोगों की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
यह भी पढ़ें : Punjab : फरिश्ते योजना के तहत 223 दुर्घटना पीड़ितों का हुआ मुफ्त इलाज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप