राष्ट्रीयशिक्षा

बीटेक पास अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, करें आवेदन

BPS SO Recruitment 2024 : बीटेक पास अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल IBPS ने विभिन्न बैंकों में एसओ(विशेष अधिकारी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाला है. इसके तहत अभ्यर्थी 21 अगस्त तक इस पद के लिए ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए तीन चरणों में चयन प्रक्रिया होगी.

बीटेक पास अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थी को IBPS की आधिकारिक बेबसाइट पर जाना होगा. अभ्यर्थी 21 अगस्त तक इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 884 पदों पर भर्ती होनी है. डाक या ऑनलाइन के अलावा किसी भी अन्य माध्यम से भेजा गया आवेदन मान्य नहीं होगा.

इस भर्ती प्रक्रिया में कृषि क्षेत्र अधिकारी के 346, मानव संसाधन/कार्मिक अधिकारी के 25, आईटी अधिकारी के 170, विधि अधिकारी के 125, विपणन अधिकारी के 205, राजभाषा अधिकारी के 13 पदों पर भर्तियां निकली हुई हैं. आईटी अधिकारी स्लेक 1 पद के लिए आवेदक को कंप्यूटर साइंस में 4 वर्षीय इंजीनियरिंग कोर्स की डिग्री मांगी गई है. कृषि अधिकारी के एग्रीकल्चर में इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है. अभ्यर्थी अर्हता संबंधी अन्य डिटेल जानकारी के लिए आधिकारिक बेवसाइट पर विजिट कर सकता है.

आयु सीमा 20 से 30 वर्ष तक रखी गई है. इसमें ओबीसी और एससी/एसटी के लिए निर्धारित छूट का भी प्रावधान है. आवेदन शुल्क 850 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपए है. अभ्यर्थी IBPS की आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर होम पेज पर एसओ अप्लाई लिंक पर क्लिक करें. एप्लाई का ऑप्शन खुलने पर फोन नंबर और अन्य जानकारी से साथ रजिस्ट्रेशन करें. डिटेल्स भरने के बाद फार्म सब्मिट करें. ऑनलाइन फीस जमा करें. इस परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा नवंबर में होगी. मुख्य परीक्षा का आयोजन दिसंबर में किया जाएगा. जनवरी या फरवरी में इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : UP : डॉक्टर ने लैब असिस्टेंट के साथ मिलकर बनवाई फर्जी रिपोर्ट, ईलाज के नाम पर महिला से ऐंठी मोटी रकम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button