
एशियन गेम्स 2023 में महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में आर16 में कदम रखते ही बॉक्सिंग क्वीन निखत जरीन आगे बढ़ गई हैं. निखत जरीन ने वर्ल्ड चैंपियनशिप पदक विजेता गुयेन थी टैम को 5-0 से हरा दिया हैं. इसी के साथ निखत जरीन अगले राउंड में चली गई हैं।
निकहत गुयेन को पहले भी हरा चुकी हैं. उन्होंने मार्च 2023 में दिल्ली में आयोजित विश्व चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में गुयेन को हराकर ही स्वर्ण पदक जीता था. वहीं, गुयेन थी भी दो बार विश्व चैंपियन रह चुकी हैं. जरीन अगर अपने पहले राउंड में “जगह बनाने में कामयाब रहती है तो फिर उनका मुकाबला रिपब्लिक ऑफ कोरिया की चोरोंग बाक से होगा