महामहिम रामनाथ कोविंद  के दौरे से काशी की गलियों में गूंजा बम-बम

Share

Varanasi: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 3 जून को अपने जनपद कानपुर देहात के दौरे के बाद आज एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी के दौरे पर गए हुए है। आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बरेका गेस्ट हाउस पहुंचे। जहां पर उन्होंने कुछ देर विश्राम करने के बाद वह श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने के लिए पहुंचे है। हालांकि राष्ट्रपति के आने की सूचना से पहले पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को तंदरुस्त कर लिया गया था। वहीं राष्ट्रपति के काशी पहुंचने के बाद उत्तर प्रदेश कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका हवाई अड्डे पर स्वागत किया।

राष्ट्रपति ने किए ‘बाबा विश्वनाथ’ के दर्शन

बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, मंत्री रविंद्र जायसवाल, सांसद बीपी सरोज, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति के काशी पहुंचते ही काशी की सड़को पर गूंजी बोल-बम और हर-हर महादेव के नारे। बता दें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोपहर में बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन किया। हालांकि जब भी काशी की धरती पर कोई भी बड़े नेता या अतिथि गण वहां पधारते है तो काशी वासी पूरे जोश और उत्साह के साथ उनके स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ते है।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के किंग खान ने अपने फैंस को दी ‘तीसरी गुड न्यूज’, जल्द आएगी फिल्म ‘जवान’

हालांकि रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काशी दौरा करीब 6 घंटों के लिए ही था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रपति शाम 7 बजे तक अपने विशेष विमान से लखनऊ रवाना होंगे। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा में 11 एसपी रैंक, 12 एडिशनल एसपी, 22 डिप्टी एसपी, 200 दारोगा, 1100 पुरुष और 100 महिला कांस्टेबल के अलावा तीन कंपनी पीएसी के भी तैनात किए गए थे।