Bollywood: फिल्म मिसेज़ का टीज़र OUT

Share

अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म ‘मिसेज’ का टीज़र जारी हो गया. इसमें सान्या एक विवाहित महिला का किरदार निभाती नज़र आ रही हैं जो घरेलू जिम्मेदारियों से भरी व्यस्त दिनचर्या के बीच अपनी खुद की पहचान बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म मलयालम नाटक ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ का हिंदी वर्जन है.

बता दें कि फिल्म का विश्व प्रीमियर 17 नवंबर को एस्टोनिया में टालिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में होगा. सान्या ने इस टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘दुनियाभर में महिलाओं द्वारा सामना की जाने वाली चुनौतियों और जीत के बारे में प्रेरित करने, आगे बढ़ने और बातचीत को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं!

हमें अपनी फिल्म #Mrs की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो ताकत और लचीलेपन की एक मनोरम कहानी है, इसका वर्ल्ड प्रीमियर 17 नवंबर को #TalinnblackNightsFilmFestival में किया जाएगा. इस कहानी को फिल्म महोत्सव में क्रिटिक्स पिक कॉम्पिटिशन श्रेणी के तहत भी चुना गया है.

सान्या की यह फिल्म मलयालम नाटक ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ की हिन्दी वर्जन है. इसमें सान्या को एक विवाहित महिला के रोल में देखा जा रहा है, जो अपनी दिनचर्या और घर की सारी जिम्मेदारियों को बखूबी संभाल रही है, लेकिन इसके लिए उसे काफी संघर्ष भी करने पड़ रहे हैं. टीजर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनका किरदार घर और रसोई की जिम्मेदारियों के बीच खुद तलाशने की खोज कर रहा है.