Bollywood: बेखौफ लेडी सिंघम के अवतार में करीना कपूर

Share

रोहित शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में अब करीना कपूर की भी एंट्री हो गई है। फिल्म से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक पोस्टर और किरदार का नाम रिवील कर दिया गया है।

करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने लिखा है कि ‘आज मैं आप सभी को सिंघम की सबसे बड़ी ताकत से मिलवाने जा रही हूं। इसका नाम है अवनी बाजीराव सिंघम

Ajay Devgn ने ‘सिंघम अगेन’ से Kareena Kapoor Khan का फर्स्ट लुक शेयर कर लिखा, ‘क्रूर, मजबूत और सिंघम की ताकत! मिलिए अवनी सिंघम से।’ वहीं अक्षय ने भी यह लुक शेयर किया और लिखा कि दम हो तभी अवनी से पंगा लेना।’

अक्षय कुमार और अजय देवगन ने ‘सिंघम अगेन’ से करीना का लुक शेयर किया है, जिस पर फैंस के खूब कमेंट आ रहे हैं। फिल्म में करीना, सिंघम की ताकत बनकर दिखेंगी। इसमें उनका किरदार अवनी सिंघम है। यानी वह फिल्म में अजय देवगन की लव इंट्रेस्ट होंगी।

कुछ दिन पहले ही Singham Again से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था। ‘सिंघम अगेन’ में वह ATS चीफ वीर सूर्यवंशी बनकर एंट्री लेंगे। फर्स्ट लुक पोस्टर में अक्षय दोनों हाथों में मशीन गन लेकर हेलिकॉप्टर से छलांग लगाते नजर आए थे।