दिल्ली को दहलाने की साजिश का ट्रायल या कुछ और…? जांच में जुटीं NIA, NSG, FSL और दिल्ली पुलिस

Blast in Delhi : दिल्ली के रोहिणी में प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास हुए धमाके के बाद अब इसकी हर पहलू पर जांच की जा रही है. एफएसएल टीम के साथ एनआईए की टीम और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहा है. घटनास्थल पर मिले सफेद रंग के पाउडर ने संदेह को बढ़ा दिया है.
रविवार सुबह हुआ धमाका
रविवार सुबह हुए इस धमाके में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन इसकी तीव्रता ठीकठाक थी. यदि धमाके के समय घटनास्थल के आसपास कोई मौजूद होता तो निश्चित ही उसे नुकसान पहुंच सकता था. धमाके के चलते आसपास खड़ी कारों और दुकानों के शीशे टूट गए. वहीं कई घरों में लगी दीवार घड़ी के शीशे भी चटक गए.
काफी ऊंचाई तक नजर आया धुएं का गुबार
इस धमाके के बाद सफेद धुएं का गुबार काफी ऊंचाई तक और काफी दिखाई दिया जो कि काफी घना था. धमाके के बाद इलाके में दहशत फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं था. फिलहाल घटना के बारे में कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी. जांच के बाद ही घटना के असली कारणों का पता लग सकेगा.
कई पहलुओं पर जांच जारी
फिलहाल अभी यह पता लगाया जा रहा है कि धमाके में कौन सा एक्सप्लोजिव यूज किया गया था. इसका मकसद क्या था. वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जिनसे यह पता लगाया जा सके कि कौन शख्स इस धमाके के पीछे है. वहीं धमाके के बाद इलाके में फैली बदूब से लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतें महसूस हुईं.
एंटी टेटर यूनिट भी घटना की जांच में जुटी
सूचना के बाद NSG, FSL, NIA, फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. वहीं एंटी टेटर यूनिट भी इस घटना के बाद जांच में जुटी है. वहीं घटना में सिलेंडर ब्लास्ट की भी आशंका है. लेकिन अभी किसी की भी पुष्टि नहीं हो सकी है. मामले में एक्सप्लोजिव एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी.
‘जांच पूरी होने तक कोई निर्णायक बयान देना सही नहीं ‘
दिल्ली पुलिस PRO संजय त्यागी ने कहा, “आज सुबह प्रशांत विहार पुलिस स्टेशन को CRPF स्कूल के पास जोरदार धमाके की सूचना मिली। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दुर्गंध महसूस की। स्कूल परिसर में खिड़कियों के शीशे और शीशे टूटे हुए थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक विभाग, क्राइम टीम और स्पेशल सेल के हमारे विशेषज्ञ वहां मौजूद हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। कारण का पता लगाया जा रहा है… जांच पूरी होने तक कोई निर्णायक बयान देना सही नहीं होगा।”
यह भी पढ़ें : बरेली : शराब पीने को लेकर दो युवकों में हुआ विवाद, दो समुदाय के लोग आ गए आमने-सामने, किया पथराव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप