गोंडा : अवैध रूप से पटाखा बनाते समय हुआ विस्फोट, दो की मौत, तीन घायल

Blast
Share

Blast : गोंडा जिला में अवैध रूप से पटाखा बनाते वक्त अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना भयंकर था कि दो लोगों की मौत हो गई. वहीं अन्य तीन लोग घायल हो गए.  सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यहां दो लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं अन्य का इलाज जारी है.

तरबगंज तहसील के एक गांव की घटना

घटना तरबगंज तहसील के बेलसर डीहा गांव की है. यहां एक बंद पड़े मकान में कुछ लोग अवैध रूप से पटाखा बना रहे थे. पटाखा बनाते वक्त तेज धमाका होने से दो लोगों की मौत हो गई वहीं तीन अन्य घायल हो गए. जिससे आस पास गांव में अफरा तफरी मच गई.

बंद पड़े मकान में अवैध रूप से बना रहे थे पटाखा

पुलिस अधीक्षक विनित जायसवाल ने बताया कि थाना तरबगंज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की बेलसर गांव में एक बंद पड़े घर में कुछ लोग बैठकर अवैध रूप से पटाखा बना रहे थे, जिसमे विस्फोट हो गया. उसमें कुल पांच लोगों के घायल होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई. इस पर तत्काल स्थानीय पुलिस एवं उच्च अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया घायलों को तत्काल उपचार हेतु सीएचसी भिजवाया गया. यहां से चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया और जिला अस्पताल पहुंचकर उपचार के दौरान दो लोगों की इसमें मृत्यु हो गई.

अन्य घायलों को इलाज के लिए भेजा लखनऊ

शेष को लखनऊ इलाज के लिए भेजा है। मौके पर डाग स्क्वायड और फील्ड यूनिट को बुलाया गया है. साक्ष्य संकलन की कार्रवाई चल रही है. ये घर फारूक का बताया जा रहा है प्रकरण में जांच कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टः महेश गुप्ता, संवाददाता, गोंडा, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें : UP : बुजुर्ग का हत्यारा नहीं था कोई भूत… सामने आई इनकी काली करतूत…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *