Telangana Sangareddy Fire: तेलंगाना के कैमिकल फैक्ट्री में बड़ा हादसा, रिएक्टर फटने से भीषण विस्फोट, 4 की मौत

Telangana Sangareddy Fire: तेलंगाना के कैमिकल फैक्ट्री में बड़ा हादसा, रिएक्टर फटने से भीषण विस्फोट, 4 की मौत

Share

Telangana Sangareddy Fire: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के चंदुर गांव में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने के बाद भीषण विस्फोट हो गया. जिसके चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 16 लोग घायल हो गए है. पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों को हालात पर काबू पाने में काफी वक्त लग गया.

रिएक्टर फटने फैक्ट्री में हुआ भीषण धमाका

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में कंपनी के निदेशक भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जिले के हथनूरा मंडल के चंदापुर गांव में स्थित एसबी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड की फैक्टरी में शाम करीब पांच बजे विस्फोट हुआ और आग लग गई. यह संयंत्र हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से करीब 40 किलोमीटर दूर है.

4 लोगों की मौत, 16 घायल

घटना के बारे में अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन विस्फोट के चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि अन्य 16 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीएम रेड्डी ने जताया दुख

वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद सीएम ने जिले के अधिकारियों को घायल लोगों को सर्वोत्तम चिकित्सा मुहैया करने का निर्देश दिया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. तेलंगाना के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने इस घटना पर दुख जताते हुए राज्य के प्रशासन को पीड़ितों को आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- Election 2024: दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर जेपी नड्डा, आज पिथौरागढ़ और विकासनगर में भरेंगे चुनावी हुंकार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें