यूपी उपचुनाव के लिए भाजपा ने की प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, जानें किसे मिला कहां से टिकट

Share

देश में भले ही सर्दी का मौसम शुरू हो चुका लेकिन देश में इन दिनों माहौल काफी गरमाया हुआ है… हम यहां बात कर रहें हैं देश में हो रहे या आने वाले चुनाव की जिसकी सरगर्मियां देश के अलग-अलग राज्यों में काफी तेज हो चुकीं हैं।

खासकर के उत्तर प्रदेश की लोकसभा उपचुनाव की सीट के लिए तो सपा और भाजपा के बीच माहौल काफी गरमाया हुआ है क्योंकि कल ही यूपी के मैनपुरी से डिंपल यादव ने सीट के लिए नामांकन दाखिल किया है और मैनपुरी मुलायाम सिंह यादव का पुराना गढ़ है तो ऐसे में भाजपा ने यहां के लिए रघुराज सिंह शाक्य को चुनावी मैदान में उतारा है।

उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट के साथ-साथ आज भाजपा ने बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ की एक-एक विधानसभा सीट के लिए भी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। रामपुर से भाजपा ने आकाश सक्सेना को टिकट दिया है। खतौली से भाजपा ने राजकुमारी सैनी को टिकट दिया है।