Biharक्राइमराजनीतिराज्य

Bihar: हत्या और दुष्कर्म के मामले में विपक्ष ने प्रदेश सरकार को घेरा

BJP Protest: बिहार में फुलवारी शरीफ में हुए दुष्कर्म और हत्या का मामला अब राजनीतिक रूप लेने लगा है। प्रदेश की विपक्षी पार्टी इस मामले में सरकार और प्रशासन पर हमलावर हैं। बीजेपी इस मुद्दे को लेकर धरना दे रही है। वहीं नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी ने प्रदेश सरकार को इस मुद्दे पर आड़े हाथों लिया है।

पीड़ित परिवार भी रहा शामिल

राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में हुए महादलित बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद अब राजनीति शुरू हो गई है। बिहार में विपक्षी पार्टी भाजपा द्वारा फुलवारी शरीफ में बच्ची की हत्या के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता के अलावा मृतक परिवार के भी लोग धरना पर बैठे।

‘बिहार में अपराधी बेलगाम’

नेता प्रतिपक्ष हरि साहनी ने कहा कि बिहार में जिस तरह से अपराधी बेलगाम हो गए हैं यह सब बिहार की जनता को पता है। जिस तरह से फुलवारी शरीफ में महादलित बच्चियों के साथ दुष्कर्म और हत्या जैसी घटना को अंजाम दिया गया यह चिंताजनक और पुलिस प्रशासन पर प्रश्नचिह्न है। इस घटना में एक बच्ची घायल है और जिंदगी मौत से जूझ रही है। एक की मौत हो चुकी है।

‘पुलिस प्रशासन देख रहा तमाशा’

उन्होंने कहा, घटना के कई दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस प्रशासन चुपचाप तमाशा देख रहा है। मैं धन्यवाद देता हूं अपने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का जो घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत परिवार से मिलने पहुंचे और उच्च अधिकारियों से घटनाओं को लेकर बात भी की। भाजपा अब इस घटना को गंभीरता से लेगी।

‘चुप बैठी है बिहार सरकार’

वह बोले, जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक विरोध और आंदोलन जारी रहेगा. वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को घटना की जानकारी है लेकिन अभी तक इस घटना को लेकर एक भी बयान सामने नहीं आया है। बिहार में बेटियों के साथ अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा है और बिहार सरकार चुपचाप तमाशा देख रही है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: देश को जलाकर राख भी बांटेगी भाजपा- सुरेंद्र राम

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button