बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद मोहम्मद युनूस की पीएम मोदी से पहली मुलाकात, क्या बिम्सटेक सम्मेलन से सुधरेंगे दोनों देशों के रिश्ते?

BIMSTEC Summit 2025 :

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद मोहम्मद युनूस की पीएम मोदी से पहली मुलाकात

Share

BIMSTEC Summit 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की। दोनों नेताओं की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।

पीएम मोदी ने बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार यानी आज बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की। ये शेख हसीना के तख्तापलट के बाद पीएम मोदी और मोहम्मद युनूस की यह पहली मुलाकात है। पांच अगस्त 2024 को शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत आई थीं तब से दोनों देशों के संबंध सामान्य नहीं रहे हैं। हालांकि ये द्विपक्षीय बैठक ऐसे समय में हो रही है जब ढाका ने मतभेदों को सुलझाने के लिए बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय बैठक का अनुरोध किया था।

भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में काफी खटास आ गई थी

बता दें कि मोहम्मद यूनुस के हाथों में सत्ता आने के बाद से भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में काफी खटास आ गई थी। यहां तक की सीमा पर घुसपैठियों की हरकतें बढ़ने लगीं। वहीं इस बीच मोहम्मद यूनुस के खिलाफ भी देश के अंदर से आवाजें उठनी शुरू हो गई हैं। लोग बांग्लादेश में जल्द चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं।

मोहम्मद यूनुस पिछले कुछ दिनों से कोशिश में थे कि पीएम मोदी से उनकी मुलाकात हो। मोहम्मद यूनुस की तरफ से किए गए आग्रह पर ही बिम्सटेक सम्मेलन के दौरान यह मुलाकात तय हुई।

एक भोज की मेजबानी की

बिम्सटेक सम्मेलन के दौरान थाईलैंड की पीएम पैतोंगतार्न शिनवात्रा ने बृहस्पितवार की रात एक भोज की मेजबानी की। इस भोज में पीएम मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस एक साथ बैठे नजर आए। मोहम्मद यूनुस के कार्यालय ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिसमें चाओ फ्राया नदी के तट पर स्थित होटल शांगरी-ला में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख पीएम मोदी के बगल में बैठे थे।

चर्चा का विषय बना था

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि पीएम मोदी मोहम्मद यूनुस से मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि विदेश मंत्रालय ने प्रस्तावित बैठक पर कोई टिप्पणी नहीं की थी। बृहस्पतिवार तीन अप्रैल को पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान आयोजित रात्रिभोज में साथ बैठे थे जो चर्चा का विषय बना था। चीन में बोआओ फोरम फॉर एशिया के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के दौरान मोहम्मद यूनुस की ओर से भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर की गई टिप्पणी के बाद द्विपक्षीय संबंधों में तनाव और बढ़ गया है। उसके बाद आज दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की बैठक ने हलचल पैदा कर दी है।

कई मुद्दों पर बातचीत हुई

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के भारत में शरण लेने के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के साथ भारत की ये पहली मीटिंग थी, जो अब खत्म हो चुकी है। यह बैठक पूरे 40 मिनट तक चली जिसमें कई मुद्दों पर बातचीत हुई।

यह भी पढ़ें : कोलकाता में KKR की वापसी या SRH की बादशाहत? जानें मैच से जुड़ी हर डिटेल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप