कोलकाता में KKR की वापसी या SRH की बादशाहत? जानें मैच से जुड़ी हर डिटेल

कोलकाता में KKR की वापसी या SRH की बादशाहत? जानें मैच से जुड़ी हर डिटेल
KKR vs SRH IPL 2025 : IPL 2025 के 18वें सीजन का आज 15वां मुकाबला है। यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। केकेआर और हैदराबाद के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस सीजन पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने आएंगी।
KKR इस बार के IPL में अब तक बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई है, जिस वजह से वह अंक तालिका में सबसे निचले 10वें स्थान पर है। कोलकाता ने अभी तक सिर्फ तीन मैच खेला है जिसमें वह केवल एक ही मैच जीती है, जो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आई थी। बता दें कि केकेआर का रन रेट भी सबसे खराब है।
अब बात करते हैं सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन की। SRH ने इस सीजन की शुरुआत IPL का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाकर की थी, लेकिन उसके बाद भी टीम का ग्राफ नीचे गिर गया। हैदराबाद भी तीन मैचों में अब तक सिर्फ एक मुकाबला ही जीत सकी है। प्वाइंट्स टेबल में यह टीम भी 8वें नंबर पर है।
ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन्स ऐतिहासिक रूप से बल्लेबाजों के अनुकूल मैदान रहा है। इस मैदान पर पहली पारी में लगभग 160 से 180 रन का स्कोर देखने को मिल सकता है। हालांकि, यहां स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलती है। आईपीएल 2025 में यहां की पिच को लेकर काफी विवाद हो रहा है. कहा जा रहा है कि केकेआर के हिसाब से पिच तैयार नहीं की जा रही है। फिलहाल यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान रहता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है।
आपको यह भी बता दें कि लगभग 68,000 दर्शकों की कैपेसिटी वाला यह स्टेडियम दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट स्टेडियम में से एक है। ईडन गार्डन्स ने अब तक 94 IPL मैचों की मेजबानी की है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 बार जीत हासिल की है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीमों ने 56 मौकों पर जीत हासिल की है।
मैच प्रिडिक्शन
हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा थोड़ा भारी है, लेकिन केकेआर को ईडन गार्डन्स पर हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है। फिलहाल इस मैच में चेज़ करने वाली टीम की जीत की संभावना ज्यादा है।
केकेआर बनाम एसआरएच, कोलकाता का मौसम पूर्वानुमान
एक्यूवेदर के अनुसार, गुरुवार को जब कोलकाता नाइट राइडर्स ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद की मेजबानी करेगा , तो मैच की शुरुआत में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा। पूर्वानुमान के अनुसार खेल के अंत में पारा 27 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। आईपीएल 2025 के खेल के दौरान आर्द्रता 60% से 79% के बीच रहने का अनुमान है। कोलकाता में आसमान साफ रहने की उम्मीद है क्योंकि ईडन गार्डन्स में केकेआर बनाम एसआरएच खेल के दौरान बारिश की संभावना नगण्य है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:
सुनील नरेन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती। वैभव अरोड़ा का चुनाव इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में हुआ है।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन:
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और जीशान अंसारी। एडम ज़म्पा इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे
यह भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस को मिला नया तेज गेंदबाज, अश्वनी कुमार ने आईपीएल में किया धमाकेदार डेब्यू
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप