Bihar : तेज प्रताप ने महुआ से विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान, फूट-फूटकर रोने लगे विधायक

Bihar
Bihar: वैशाली जिले की महुआ सीट से आरजेडी विधायक मुकेश को अब अपने सियासी भविष्य को लेकर चिंता हो गई है। तेज प्रताप के संकेत के बाद मुकेश रौशन ने कहा, पार्टी हमें कहेगी कि हमें खेत में हल चलाना है तो खेत में हल चलाएंगे
बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. लेकिन सियासी पारा अभी से चढ़ने लगा है। इस बीच, आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं कि वो इस बार महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे, जिसके बाद पार्टी में खलबली मच गई। वहीं, आरजेडी के महुआ विधायक मुकेश रौशन भावुक हो गए हैं। आरजेडी विधायक मुकेश को फूट-फूटकर रोते देखा गया है।
महुआ से चुनाव लड़ा था
बता दे कि तेज प्रताप यादव ने 2020 में हसनपुर सीट से चुनाव लड़ा था और 21 हजार 139 वोटों से जीत हासिल की थी। इससे पहले 2015 में तेज प्रताप ने महुआ से चुनाव लड़ा था और 28155 वोटों से जीत हासिल की थी। महुआ सीट वैशाली जिले में आती है।
रविवार को तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. इसी दौरान उनसे जब सवाल पूछा गया कि क्या आप फिर से महुआ से चुनाव लड़ेंगे? इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि महुआ मे हम पहले विधायक थे तो काम किए थे। यहां की जनता चाहेगी तो हम जरूर चुनाव लड़ेंगे. फिर से महुआ में काम करेंगे।
आरजेडी के सच्चे कार्यकर्ता
अब तेज प्रताप यादव के इस बयान से मौजूदा विधायक मुकेश रौशन की चिंता बढ़ गई है। वही मुकेश रौशन का कहना है कि पार्टी का जो फैसला होगा वो हमें मंजूर होगा। तेज प्रताप जी बिहार में जहां से चाहें, वहां से चुनाव लड़ सकते हैं। हम आरजेडी के सच्चे कार्यकर्ता हैं। पार्टी हमें कहेगी कि हमें हमें खेत में हल चलाना है तो जाकर खेत में हल चलाएंगे। मैं जो भी हूं, वे लालू यादव जी की बदौलत हूं. मेरे लिए उनका फैसला सर्वोपरी है। उनका जो आदेश होगा उसका हम पालन करेंगे। विधायक मुकेश रौशन ने आगे कहा कि 2020 से पहले मुझे कोई जानता नहीं था। मेरे पिता की हत्या तब हुई थी जब मैं आठ साल का था. इतना कहते ही मुकेश रौशन भावुक होकर रोने लगे।
यह भी पढ़ें : साइबर सुरक्षा को मजबूत करने की ओर बड़ा कदम, सरकार रखेगी मोबाइल ट्रैफिक पर पैनी नजर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप