Bihar : RPF का कांस्टेबल एक साल में बना करोड़पति, सीबीआई ने दो जिलों के तीन ठिकानों पर की छापेमारी

Bihar

Bihar

Share

Bihar : सीबीआई की टीम ने रेल सुरक्षा बल आरपीएफ के एक कांस्टेबल के 3 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। कांस्टेबल पर आरोप है कि उसने नौकरी लगने के बाद 6 साल में लगभग डेढ़ करोड़ की संपत्ति अर्जित की है।

सीबीआई की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में औरंगाबाद के नबीनगर रोड रेलवे स्टेशन पर तैनात रेल सुरक्षा बल आरपीएफ के एक कांस्टेबल के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। सीबीआई द्वारा यह छापेमारी कांस्टेबल अखिलेश कुमार सिंह के नबीनगर रोड रेलवे स्टेशन स्थित उसके कार्यालय, रोहतास के जिला मुख्यालय सासाराम स्थित उसके अस्थायी आवास और सासाराम के करबंदिया थाना के अमरा गांव स्थित पैतृक आवास पर की गई। आरपीएफ कांस्टेबल पर आरोप है कि वह सिर्फ एक साल में करोड़पति बन गया और उसने अपने घर में महज किचन बनवाने पर ही 27 लाख से अधिक रुपये खर्च किए है।

आय से करीब 85 प्रतिशत से अधिक

सीबीआई को कांस्टेबल अखिलेश कुमार सिंह के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उसने आय से अधिक की संपत्ति अर्जित की है। शिकायत की जांच में सीबीआई को जानकारी मिली किअखिलेश कुमार सिंह ने कांस्टेबल की नौकरी लगने के बाद 6 साल में करीब डेढ़ करोड़ की की संपत्ति अर्जित की है, जो उसके आय के ज्ञात वैध स्त्रोत से हुई आय से करीब 85 प्रतिशत से अधिक है।

85 प्रतिशत से अधिक की संपत्ति

जांच में सीबीआई को चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी। अखिलेश के पास उसकी आमदनी के ज्ञात स्त्रोतों से 85 प्रतिशत से अधिक की संपत्ति पाई गई। सीबीआई ने अनुमान लगाया है कि आरपीएफ कांस्टेबल अखिलेश ने घर में सिर्फ अपने किचन पर 27 लाख रुपये खर्च किए है। इस हिसाब से उसकी बचत 53 लाख रुपये होनी चाहिए थी। लेकिन उसी दौरान उसने 1.21 करोड़ रुपये की संपत्ति बना ली। इसके बाद सीबीआई ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आय से अधिक संपत्ति की जांच शुरू की। सीबीआई में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अखिलेश की एक जनवरी 2018 से 31 जनवरी 2024 तक अर्थात 6 साल तक अलग-अलग स्थानों पर पोस्टिंग रही। इस दौरान उसके वेतन और दूसरे माध्यमों से कुल आमदनी 80 लाख थी। माना जा रहा है कि कांस्टेबल के तार तस्करों के गिरोह से जुड़े हो सकते हैं।

तीन ठिकानों पर एक साथ रेड डाली

जांच में आय से अधिक संपत्ति की जानकारी होने के बाद ही सीबीआई ने आरपीएफ कांस्टेबल के तीन ठिकानों पर एक साथ रेड डाली। सीबीआई द्वारा अखिलेश के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। सीबीआई की तीन अलग-अलग टीम ने कांस्टेबल अखिलेश के नबीनगर रोड स्टेशन पर स्थित आरपीएफ पोस्ट के कार्यालय, रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित उसके अस्थायी आवास और सासाराम के ही करबंदिया थाना के अमरा गांव स्थित पैतृक घर में छापेमारी की। माना जा रहा है कि छापेमारी में सीबीआई को अहम सुराग हाथ लगे है। वही इस मामले को लेकर सीबीआई की प्रदेश की राजधानी पटना स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो यूनिट ने आगे की जांच की जिम्मेवारी एएसपी छोजेम शेरपा को सौंपी है।

यह भी पढ़ें : साइबर सुरक्षा को मजबूत करने की ओर बड़ा कदम, सरकार रखेगी मोबाइल ट्रैफिक पर पैनी नजर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *