सीएम नीतीश की राज्यपाल से मुलाकात, मांझी ने कह कर यह बात… बढ़ा दी सियासी हलचल

Bihar Politics

Bihar Politics

Share

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है। ये बात हम नहीं बल्कि जीतनराम मांझी ने एक ट्वीट के जरिए कहने की कोशिश की है। दरअसल मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के राज्यपाल के मुलाकात की। इसी बीच जीतनराम मांझी ने एक ट्वीट कर राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी।

नहीं की मीडिया से बात

मंगलवार की सीएम नीतीश कुमार और प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के बीच एक घंटे तक बैठक चली। इस बैठक में क्या चर्चा हुई और किन मुद्दों पर बात हुई यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल बिहार में राजनेताओं के हर कदम पर सियासी गलियारों में हलचल शुरू हो जाती है। ऐसे में एक बैठक को लेकर भी राजनीतिक हल्के में उत्सुकता रही। यह उत्सुकता तब और बढ़ गई जब नीतीश कुमार बैठक के बाद बिना मीडिया से बात किए ही चले गए।

जीतनराम मांझी ने किया ट्वीट

वहीं इस हलचल को बढ़ाने का काम किया हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा प्रमुख और एनडीए के सहयोगी जीतनराम मांझी ने। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से एक ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा…

बंगला में कहते हैं ‘खेला होबे’

मगही में कहते हैं ‘खेला होकतो’

भोजपुरी में कहते हैं ‘खेला होखी’

बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं…

अब मांझी के इस ट्वीट ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। दरअसल पहले भी कई बार जेडीयू के एनडीए में शामिल होने के कयास लगाए जाते रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश की पैरवी की बात कही थी तो वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि अब जेडीयू के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हो चुके हैं। वहीं जेडीयू नेताओं ने इन अटकलों को सिरे से खारिज भी किया है। ऐसे में अब बिहार की राजनीति में क्या उठा पटक होगी यह तो वक्त ही बताएगा.

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: बिहार में जल्द बज सकता है लोकसभा चुनाव प्रचार का बिगुल

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar