Biharबड़ी ख़बर

“बिहार में अब हिंदू-मुस्लिम के बीच कोई विवाद नहीं होता”, भागलपुर में बोले सीएम नीतीश कुमार

Bihar : बिहार के भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और राजद नेता लालू यादव पर निशाना साधा। नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति बहुत खराब थी, पटना में भी केवल 8 घंटे बिजली आती थी और लोग घर से बाहर भी नहीं निकल पाते थे। उन्होंने कहा, “हम समाज के हर वर्ग के लिए काम करते हैं और बिहार के विकास में प्रधानमंत्री मोदी का योगदान भी महत्वपूर्ण है। अब बिहार में हिंदू-मुस्लिम के बीच कोई विवाद नहीं होता।”

नीतीश ने यह भी कहा कि 24 नवंबर 2005 को जब वह पहली बार बिहार में सरकार में आए, तब राज्य की स्थिति बेहद खराब थी। तब पटना में भी केवल 8 घंटे बिजली मिलती थी और समाज में बहुत विवाद था। इसके अलावा, पढ़ाई और स्वास्थ्य सेवाओं की हालत भी बहुत खराब थी। लेकिन अब बिहार में स्थिति में सुधार हुआ है और हर वर्ग के लिए काम किया जा रहा है।

पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त जारी की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त जारी की। इस योजना के तहत देश के 9.8 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में दो-दो हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। पीएम मोदी ने इस मौके पर 22,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “हमारे लिए यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार के किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी कर रहे हैं। यह योजना बिहार के किसानों के लिए बहुत लाभकारी साबित हो रही है।”

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में खुले में शौच पर NGT नाराज, यूपी सरकार को उचित कदम उठाने के दिए निर्देश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button