Biharबड़ी ख़बरराज्य

Bihar : विधानसभा में महिला विधायक पर आगबबूला हुए सीएम नीतीश , बोले- अरे महिला हो…

Bihar : विधानसभा में महिला विधायक पर आगबबूला हुए सीएम नीतीश , बोले- अरे महिला हो… देश की राजनीति में हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल बिहार विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत तमाम विधायक सदन की कार्यवाही में हिस्ला ले रहे हैं। वहीं विधानसभा की कार्यवाही के तीसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद की महिला विधायक पर आगबबूला हो गए। बता दें कि विपक्षी विधायक आरक्षण के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा कर रहे थे। फिर क्या था ये सब देखकर नीतीश कुमार को गुस्सा आ गया और उन्होंने गुस्से में महिला विधायक को फटकार लगा दी।

सदन में सीएम नीतीश ने लगाई फटकार

बता दें कि राजद विधायक रेखा देवी अन्य विपक्षी विधायकों के साथ नए आरक्षण को 9वीं सूची में शामिल करने की मांग कर रही थीं। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए। उन्होंने कहा कि अरे महिला हो कुछ जानती नहीं हो। आगे उन्होंने कहा कि चुपचाप मेरी बात सुनिए, हम अभी बोल रहे हैं।

राजद विधायक ने की इस्तीफे की मांग

महिला विधायक पर नीतीश कुमार के दिए बयान को लेकर अब राजनीति भी गरमा गई है। सिवान से राजद विधायक ने एक्स पर लिखा कि नीतीश कुमार एक महिला को अपमानित कर रहे हैं। एक मुख्यमंत्री की ऐसी भाषा कैसे हो सकती है ? राजद विधायक ने आगे लिखा कि महिला विरोधी नीतीश कुमार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। उम्मीद करते हैं कि महिला आयोग इसका स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी।

Bihar Paper Leak Law: पेपर लीक के खिलाफ आज बिहार विधानसभा में पेश होगा बिल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button