उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथों लगी बड़ी कामयाबी, रेप का आरोपी हुआ गिरफ़्तार

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से सूबे में कानून व्यवस्था पूरी तरह से सुधार होता हुआ दिखाई नहीं पड़ रहा है। सूबे में आए दिन बलात्कार कि केई सारी घटनाएं सामने आ रही है। ठीक ऐसे ही उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दें मुजफ्फरनगर पुलिस ने बहला फुसलाकर एक नाबालिक के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: एक शख्स के भोलेपन वाली सेल्फी बनी इंटरनेट सेंसेशन, वीडियो हुआ वायरल
दरअसल दो दिन पूर्व खतौली कोतवाली क्षेत्र के यमुना विहार निवासी 19 वर्षीय एक युवक प्रवेंद्र उर्फ़ छोटा ने पड़ोस की एक नाबालिक युवती के साथ बलात्कार की घटना उस समय अंजाम दे डाला था। जब युवती के परिजन घर से बाहर गए हुए थे और युवती शौच के लिए जब जंगल में गई तो आरोपी ने बहला फुसलाकर उसके साथ घटना को अंजाम दिया और मौके से फ़रार हो गया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
देर शाम परिजनों के घर वापिस लौटने पर पीड़ित युवती ने परिजनों को आप बीती सुनाई। जिसपर पीड़ित परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पड़ोसी युवक प्रवेंद्र के खिलाफ लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग करी। जिसपर पुलिस ने इस मामले में तुरंत आरोपी युवक प्रवेंद्र उर्फ़ छोटा पर धारा 376 ,506 ,314 ( 2 ) पोस्को एक्ट 3 ( 2 ) और S.C.S.T एक्ट में मुक़दमा दर्ज कर पीड़ित युवती को मेडिकल के लिए भेज दिया था। इस मामले में शनिवार को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रवेंद्र को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: Transformation हो तो ऐसा, अदनान सामी का नया लुक देख फैंस हुए हैरान
इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए सीओ राकेश कुमार सिंह ने बताया की थाना खतौली कोतवाली में एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म की जानकारी मिली थी। जिसमे तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। जिसमे नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।बताया गया है की बहला फुसलाकर घटना को अंजाम दिया गया है जिसकी जांच की जा रही है।
रिपोर्ट: अमित कुमार