Uttar Pradesh

Jaunpur News: जौनपुर में हुई कार और ट्रक के बीच जबरदस्त भिडंत, 6 की मौत, 3 घायल

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है और अन्य 3 लोग घायल हो गए है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

आजमगढ़ हाईवे पर हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा शनिवार देर रात करीब 2:30 बजे गौराबादशाहपुर थाना इलाके के जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे पर प्रसाद केराकत तिराहे के पास हुआ. हादसा उस वक्त हुआ जब बिहार के सीतामढ़ी से प्रयागराज झूंसी लड़की देखने के लिए एक परिवार के 9 लोग कार में सवार होकर जा रहे थे. इस दौरान कार जब जौनपुर से केराकत की ओर जाने के लिए टर्न ले रही थी तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसके बाद घटना स्थल पर आस पास के लोग पहुंचे और दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पातल में भर्ती करवाया.

Jaunpur News: 6 लोगों की हुई मौत, 3 घायल

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार लगभग 10 मीटर तक घिसटती चली गई. वहीं स्थानीय लोगों की इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताला भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य तीन घायलों का इलाज किया जा रहा है.

Jaunpur News: मौके से ट्रक चालक और खलासी फरार

वहीं घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस क्षतिग्रस्त कार और ट्रक को क्रेन और जेसीबी के द्वारा निकलवाने में जुटी.

ये भी पढ़ें- Kisan Andolan: देशभर में आज किसान रोकेंगे ट्रेन, दिल्ली में बन सकती है जाम की स्थिति

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Related Articles

Back to top button