Rail Accident: ट्रेन दुर्घटना के बाद फांसीदेवा इलाके में बहाल हुई रेल सेवा, हादसे में 8 लोगों की हुई थी मौत

Rail Accident: ट्रेन दुर्घटना के बाद फांसीदेवा इलाके में बहाल हुई रेल सेवा, हादसे में 8 लोगों की हुई थी मौत

Share

Rail Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में फांसीदेवा इलाके में सोमवार को कंजनजंगा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई थी. लेकिन अब वहां ट्रेन सेवा फिर से बहाल हो गई है. बीते दिन सोमवार को हुई रेल दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 25 लोग घायल हो गए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारिश के कारण बंगाल के रानीपात्रा स्टेशन और छत्तर हाट जंक्शन के बीच सुबर 5.50 बजे ऑटोमैटिक सिग्नल सिस्टम खराब हो गया था. नियमों के मुताबिक, जब सिग्नल खराब हो जाते हैं तो स्टेशन मास्टर द्वारा ड्राइवर को टीए-912 नामक लिखित मंजूरी देता है, जिससे ड्राइवर सभी रेड सिग्नल पार कर सकता है. आरोप है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस के साथ ही मालगाड़ी के ड्राइवर को भी टीए-912 फॉर्म दिया गया और दोनों को महज 15 मिनट के अंतराल पर ये लिखित मंजूरी दी गई। ऐसे में इसकी जांच की जा रही है कि क्या हादसे के समय ड्राइवरों ने तय स्पीड लिमिट से ज्यादा तेज गति से ट्रेन दौड़ाई और लिखित मंजूरी देते समय अंतराल मेंटेन क्यों नहीं किया गया?

Rail Accident: घायल बीएसएफ जवान ने सुनाई आपबीती

वहीं दुर्घटना में घायल हुए बीएसएफ के जवान राजकुमार ने कहा, कि ‘मेरी मां कोमा में हैं, इसलिए मैं उनसे मिलने छुट्टियों पर घर जा रहा था. सुबह करीब 8.30-8.40 बजे हादसा हुआ. लोगों को बचाते वक्त मेरे पैर में चोट लग गई. फिलहाल हालत बेहतर है. मुझे मुआवजे की रकम मिल गई है.’

ये भी पढ़ें- West Bengal: बंगाल में बड़ा रेल हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त, राष्ट्रपति-रेल मंत्री ने जताया दुख

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप