Advertisement

राहुल गांधी बोले… ‘लिख कर ले लो इस बार गुजरात में आपको हराएंगे’, अग्निवीर और मणिपुर पर भी सरकार को घेरा

Rahul Gandhi to BJP

Rahul Gandhi to BJP

Share
Advertisement

Rahul Gandhi to BJP : लोकसभा में राहुल गांधी सत्ता पक्ष पर हमलावर हैं. उन्होंने महंगाई से लेकर जम्मू कश्मीर और मणिपुर का भी मुद्दा उठाया. इस दौरान उन्होंने अग्निवीर योजना पर भी सवाल खड़े किए. देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मुद्दे पर उन पर गलत बयानी का आरोप लगाया.

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के समय एक महिला मेरे पास आई और कहा मुझे मार रहा है. मैंने पूछा- कौन मार रहा है. उसने कहा मेरा पति मार रहा है. वजह पूछने पर उसने बताया कि महंगाई के कारण सुबह उसे खाना नहीं दे पाई. उसने कहा कि ये याद रखिए कि महंगाई के कारण रोज सुबह कई महिलाएं मार खा रही हैं.

राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर अग्निवीर योजना को लेकर तंज कसते हुए कहा कि इस योजना के वीरों की शहादत को वो  शहीद नहीं कहते. परिजनों को पेंशन नहीं मिलेगी. आम जवान को पेंशन मिलेगी, सरकार उसकी मदद करेगी लेकिन अग्निवीर को जवान नहीं कहा जा सकता. अग्निवीर यूज एंड थ्रो मजदूर है. आप जवान और जवान के बीच में फूट डाल कर खुद को देशभक्त कहते हो.

इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा, राहुल गांधी गलत बयानी करके सदन को गुमराह न करें. राजनाथ सिंह ने कहा कि सरहद पर अगर कोई अग्निवीर मारा जाता है, उसे एक करोड़ रुपये मिलता है. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि सच्चाई क्या है, ये अग्निवीर जानता है.

अमित शाह ने इस पर कहा कि इसका सत्यापन किया जाना चाहिए और अगर वह साबित नहीं करते हैं तो सदन और देश से इसकी माफी मांगनी चाहिए. वहीं राहुल गांधी ने अग्निवीर को लेकर जानकारी सदन पटल पर रखने की बात कही. 

राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश जानता है कि ये सेना की स्कीम है. सेना जानती है कि ये स्कीम सेना की नहीं, पीएम का ब्रेन चाइल्ड है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के बयान को एक्सपंज करने की मांग की.

राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार आएगी हम हटा देंगे. अग्निवीर जवानों के खिलाफ, सेना के खिलाफ है.वहीं उन्होंने कहा कि पहली बार किसी राज्य से स्टेटहुड छिना गया. जम्मू कश्मीर से राज्य का दर्जा छिना गया. उन्होंने कहा कि मणिपुर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के लिए एग्जिस्ट ही नहीं करता. हमने मणिपुर में प्रधानमंत्री से अपील की कि मणिपुर को बचाइए. कोई जवाब नहीं आया.

उन्होंने कहा कि पता नहीं क्या ट्यूनिंग हो गई इनकी भगवान से. रात आठ बजे भगवान का मैसेज आया होगा, मोदीजी नोटबंदी कर दीजिए. डायरेक्ट ऊपर से आया मैसेज खटाक. खटाखट खटाखट ऑर्डर आते हैं. इस पर स्पीकर ने कहा कि पीएम नेता सदन होते हैं, हमें इनका सम्मान करना चाहिए. राहुल ने कहा कि मैं सम्मान करता हूं, ये मैं नहीं कह रहा, इनके शब्द हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि इनकम टैक्स, ईडी सब स्मॉल बिजनेस ऑनर्स के पीछे पड़े रहते हैं जिससे अरबपतियों का रास्ता साफ हो. मैं गुजरात गया था, टेक्सटाइल इंडस्ट्री वालों ने बताया कि अरबपतियों का रास्ता साफ करने के लिए जीएसटी लाया गया. उन्होंने कहा कि इस बार गुजरात में आपको हराएंगे. लिख के ले लो आपको इस बार गुजरात में हराएंगे.

यह भी पढ़ें : ‘… ये हिंदू नहीं… अयोध्या के लोगों को डराया… बीजेपी के लोग भी मोदी जी से डरते, नमस्ते नहीं करते…’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें