Modi 3.0: एस जयशंकर और अश्विनी वैष्णव ने संभाला अपना-अपना पदभार

Modi 3.0: एस जयशंकर और अश्विनी वैष्णव ने संभाला अपना-अपना पदभार
Modi 3.0: लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद 9 जून की शाम को पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। पीएम मोदी के साथ उनकी कैबिनेट के भी कई मंत्रियों ने भी अपने-अपने पद की शपथ ली. वहीं, मंगलवार को डॉ. एस. जयशंकर ने विदेश मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है. इसके साथ ही अश्विनी वैष्णव ने भी आज रेल मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है.
डा.एस. जयशंकर ने संभाला कार्यभार
बता दें कि डॉ. एस. जयशंकर ने विदेश मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है. इस दौरान उन्होंने कहा, “विदेश मंत्रालय का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी एक बार फिर से मिलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। पिछले कार्यकाल में इस मंत्रालय ने असाधारण प्रदर्शन किया। हमने जी20 की अध्यक्षता की। हमने वैक्सीन मैत्री आपूर्ति सहित कोविड की चुनौतियों का सामना किया। हम ऑपरेशन गंगा और ऑपरेशन कावेरी जैसे महत्वपूर्ण अभियानों का केंद्र भी रहे। पिछले दशक में पीएम मोदी के नेतृत्व में यह मंत्रालय बहुत ही जन-केंद्रित मंत्रालय बन गया है। आप इसे हमारी बेहतर पासपोर्ट सेवाओं, विदेशों में भारतीयों को दिए जाने वाले सामुदायिक कल्याण कोष समर्थन के संदर्भ में देख सकते हैं.”
अश्विनी वैष्णव ने संभाला कार्यभार
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को रेल मंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है. इस दौरान उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश ने एक बार फिर आशीर्वाद देकर देश की सेवा का मौका दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों को समर्पित है। कल पीएम ने पहले ही दिन गरीबों को समर्पित फैसले लिए हैं। किसानों को समर्पित फैसले लिए हैं…”
ये भी पढ़ें- Chandrababu Naidu Oath: 12 जून को चंद्रबाबू नायडू लेंगे CM पद की शपथ, PM मोदी रहेंगे मौजूद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप