Advertisement

राज्यसभा में खड़गे का बीजेपी पर शायराना अंदाज में तंज… ‘शीशा वही रहता है, तस्वीर बदलती रहती है’

Mallikarjun kharge to BJP

Mallikarjun kharge to BJP

Share
Advertisement

Mallikarjun kharge to BJP : सोमवार को राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहब, छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्तियां स्थानांतरित करने पर विरोध जताया. वहीं उन्होंने इस दौरान किसानों, नीट और रोजगार का मुद्दा भी उठाया.

Advertisement

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इसी राज्यसभा में प्रधानमंत्री ने विपक्ष को ललकारते हुए कहा था, एक अकेला सब पर भारी. लेकिन यह पूछना चाहता हूं, एक अकेले पर आज कितने लोगों पर भारी हैं. देश का संविधान और जनता सब पर भारी है. लोकतंत्र में अहंकारी नारों को जगह नहीं है.

उन्होंने कहा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता बाबा साहब, छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्तियां अपनी जगह से हटाकर पीछे कोने में रखी गईं. हमने मूर्तियां बैठाने के लिए लड़ाई लड़ी. उन्होंने मूर्तियां पूर्व निर्धारित जगह पर रखने की मांग करते हुए कहा कि  अगर अपमान करेंगे तो 50 करोड़ एससी-एसटी, दलित-वंचित, अल्पसंख्यकों का अपमान होगा. मूर्तियों के लिए एक कमेटी होती है जिसमें विपक्ष के नेता भी होते हैं. मीटिंग के बाद होता है. न मीटिंग हुई न कुछ. सब हो गया.

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को स्लोगन देने में माहिर बताया. कहा कि विपक्ष 10 साल से कह रहा है कि स्लोगन मत दीजिए, काम कीजिए. मैं पूछता हूं, मणिपुर जल रहा है. आप एक दिन तो जाकर आएं.  खरगे बोले, कुछ लोगों का साथ दिया, कुछ का विकास किया, गरीबों का सत्यानाश किया. 2024 का चुनाव, अहंकार तोड़ने वाला चुनाव था. पिछली सरकार के 17 मंत्री हार गए, किसानों को जीप से रौंदने वाले मंत्री को जनता ने ही रौंद दिया

इस दौरान खरगे ने कहा, एक शायर ने कहा है- कभी घमंड मत करना, तकदीर बदलती रहती है… शीशा वही रहता है, तस्वीर बदलती रहती है. हमको घमंडी बोलते रहते थे, अरे घमंड तो टूट गया आपका.

उन्होंने कहा, हम किसानों की बात करते हैं तो मोदी जी भैंस खोल ले जाने की बात करते हैं. हम बीजेपी के बांटने की बात करते हैं तो मोदी जी औरंगजेब की बात करने लगते हैं, हम पेपर लीक की बात करते हैं तो मोदी जी मंगलसूत्र की बात करने लगते हैं. हम रोजगार की बात करते हैं तो मोदीजी मन की बात करने लगते हैं.

इतिहास को लेकर निर्णय लेने में जनता सक्षम है. असत्य बोलना, लोगों को बांटना, ये सब काम पहली बार हुआ है. खड़गे ने विदेशी मीडिया की कवरेज का भी उल्लेख किया और कहा कि हम नहीं, विश्वगुरु को लेकर दुनिया के लोग बोल रहे हैं. पीएम ने चुनाव में जो बातें रखीं, वो नफरत की बातें थीं.

खड़गे ने पीएम के संपत्ति बांटने वाले बयान समेत पीएम के चुनावी संबोधनों का जिक्र करते हुए विपक्षी दलों की इंसल्ट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम ने कहा कि अगर इनको अपने वोटबैंक के सामने मुजरा करना है तो करें. इस पर सदन में हंगामा हो गया.

खड़ने ने शायराना अंदाज में कहा कि सच बोलने वाले अक्सर बहुत ही कम बोलते हैं, झूठ बोलने वाले निरंतर, हरदम बोलते हैं.. एक सच के बाद और सच की जरूरत नहीं होती, एक झूठ के बाद सैकड़ों झूठ आदतन बोलते हैं…

चुनाव आयोग का बयान भी खड़गे ने याद दिलाया और कहा कि पीएम ने 421 बार मंदिर-मस्जिद और दूसरे धर्मों की बात की. 224 बार पाकिस्तान, माइनॉरिटी की बातें की. कांग्रेस का मेनिफेस्टो धर्म विशेष से जोड़ दिया. 75 साल में विभिन्न दलों के प्रधानमंत्रियों ने चुनाव प्रचार किया, ऐसा कभी नहीं देखा.

उन्होंने कहा, चुनाव के दौरान कांग्रेस के खाते सीज कर दिए, इनकम टैक्स के नोटिस आए. आप लेबल प्ले ग्राउंड चुनाव बोलते हैं और चुनाव आने पर विपक्षी पार्टी के खाते फ्रीज कर देते हैं. जहां हमारे खाते फ्रीज हुए, वहीं सत्ताधारी दल के चंदा दो धंधा लो, वो गिन गिनकर इलेक्टोरल बॉन्ड से इलीगल तरीके से हजारों करोड़ कमाए पार्टी के लिए.

यह भी पढ़ें : किसानों, रोजगार का मुद्दा उठाने के बाद किस बात पर बोले राहुल ‘ये मुझे डिस्टर्ब करता है’?, जानिए

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *