बड़ी ख़बर

Gwalior News: तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 2 बेटियों समेत पिता की मौत

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर बुधवार को देर रात करीब 2 बजे एक घर में लगी भीषण आग लग गई. जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में एक व्यापारी और उनकी दो बेटियां शामिल हैं. बता दें कि बुधवार देर रात बहोड़ापुर इलाके में संत कृपाल सिंह के आश्रम के पास स्थित एक ड्राई फ्रूट के कारोबारी के गोदाम में बीती रात को आग लग गई. कारोबारी गोदाम के ऊपरी मंजिल पर गुप्ता परिवार के साथ रहता है.

पिता और दो नाबालिग बेटियों की दर्दनाक मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच गुप्ता परिवार के मकान में अचानक भीषण आग लग गई. देर रात होने की वजह से सभी सो रहे थे. जब तक लोगों की नींद टूटी, तब तक आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन ड्राई फ्रूट ज्वलनशील होने के कारण आग बहुत तेजी से फैलती गई.

वहीं सूचना मिलने पर फायरब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में मौजूद विजय गुप्ता (42), उनकी बेटियां अंशिका (17) और याशिका (17) की घर में ही जल कर दर्दनाक मौत हो गई. 

अग्निशमन अधिकारी ने कही ये बात

उपायुक्त और नगर निगम ग्वालियर के अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने बताया, “हमें रात तीन बजे आग लगने की सूचना मिली. आग काफी ज्यादा थी. गली छोटी होने के कारण पानी पहुंचाने में मशक्कत हुई. आग को आधे घंटे में काबू पा लिया गया था. तीनों लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया जिसमें से दो मृत थे और एक बच्ची की सांस चल रही थी। जिसे तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया लेकिन अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. तीन लोगों की मौत हुई है. “

ये भी पढ़ें- Tamil Nadu: कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत, 60 की हालत गंभीर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button