Advertisement

Election 2024: EC ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राजीव कुमार बोले- संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से मजबूत है

Election 2024: चुनाव परिणाम से पहले EC ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राजीव कुमार बोले- संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से मजबूत है

Share
Advertisement

Election 2024: लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया सात चरणों में 1 जून को सम्पन्न हो चुकी है. वहीं चुनाव परिणाम के 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. इस बीच चुनाव परिणाम के ठीक एक दिन पहले चुनाव आयोग ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं का खड़े होकर अभिनंदन किया.

Advertisement

642 करोड़ मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया

लोकसभा चुनावों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह सभी G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और EU के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में मतदान प्रतिशत पिछले चार दशकों में सबसे अधिक है.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “चुनाव कर्मियों के सावधानीपूर्वक कार्य के कारण हम कम पुनर्मतदान सुनिश्चित करते हैं. हमने 2024 के लोकसभा चुनाव में 39 पुनर्मतदान देखे, जबकि 2019 में 540 पुनर्मतदान हुए थे और 39 में से 25 पुनर्मतदान केवल 2 राज्यों में हुए थे।”मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “यह उन आम चुनावों में से एक है जिसमें हमने हिंसा नहीं देखी. उन्होंने कहा, अगर पोस्ट पोल हिंसा कहीं भी होती है तो इसके लिए हमने पहली बार निर्णय लिया है कि MCC के बाद भी कुछ राज्यों में पैरामिलिट्री फोर्स रहेगी.

संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से मजबूत है- चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित करने के लिए अपनाई जाने वाली मतगणना प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से मजबूत है। यह घड़ी की सटीकता के समान काम करती है. “सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। उसके आधे घंटे बाद ही हम EVM की गिनती शुरू कर देंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है.”

ये भी पढ़ें- Bihar: नालंदा में जदयू नेता की रंजिश के चलते हत्या, चुनाव में बने थे पोलिंग एजेंट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *