विधानसभा में अरविंद केजरीवाल, बोले- एक बार MCD हमारे हाथ में आ जाए तो…

Delhi Vidhan Sabha
Share

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में मॉनसून सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। विधानसभा (Delhi Vidhan Sabha) में केजरीवाल ने कहा ये (विपक्ष) कहते थे दिल्ली के शिक्षक पढ़ाते नहीं थे। ये वही टीचर हैं हमने इन्हें नहीं बदला है इन्होंने क्रांति करके दिखाई है। एक बार MCD हमारे हाथ में आ जाए तो यही सफाई कर्मचारी पूरी दुनिया के अंदर दिल्ली का नाम रौशन करके दिखाएंगे।

18 लाख बच्चों का भविष्य बनाया

आगे केजरीवाल बोले मुझे लगता है देश के लिए एक काला दिन था जब न केवल इस देश बल्कि पूरी दुनिया को मोहल्ला क्लिनिक की अवधारणा देने वाले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया। उन्हें जेल में डाल दिया लेकिन लोग अब भी उन पर विश्वास करते हैं,वे कहते हैं कि वह ईमानदार हैं। उन्होनें कहा BJP नेता कहते हैं- सफ़ाई कर्मचारी कामचोर हैं। सफ़ाई कर्मचारी कामचोर नहीं हैं, तुम ही चोर-डाकू हो। पहले ये Teachers और Doctors को गालियां देते थे, अब सफ़ाई कर्मचारी को देते हैं। एक बार MCD हमारे पास आ जाए तो यही कर्मचारी दिल्ली का नाम रोशन करके दिखा देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *