बड़ी ख़बरमनोरंजन

Akshay Kumar ने रिवील किया शिवाजी का लुक, फैंस ने किया ट्रोल

अक्षय़ कुमार एक के बाद नई फिल्में लाकर फैंस को ट्रीट देते रहते है । अक्षय बिन ब्रेक लिए लगातार फैंस के नई फिल्में लेकर आते है । फैंस उन्हें उतना ही प्यार भी देते है । अब अक्षय कुमार अपने फैंस के लिए एक बार फिर नई फिल्म लेकर आ रहे है ।
इस फिल्म में अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी की भूमिका में दिखाई देंगे ।

जीहां आपको बता दे कि खिलाड़ी कुमार ने मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ की शूटिंग शुरू कर दी है. इसी के साथ एक्टर ने फैंस को ट्रीट देते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में अपने फर्स्ट लुक को शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- जय भवानी, जय शिवाजी ।

खिलाड़ी कुमार ने शिवाजी महाराज के रोल में अपनी झलक दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है । सिर पर पगड़ी,  माथे पर तिलक,  गले में माला पहने सफेद कुर्ते-पायजामे में अक्षय कुमार नजर आए । इस वीडियो में वीर शिवाजी के गेटअप में सभा में रौब से चलते हुए अक्षय कुमार को स्वैग दिखा.

जहां कई फैंस को अक्षय कुमार का लुक पसंद आ रहा है तो वहीं कईयों को एक्टर वीर शिवाजी वुक पसंद नहीं आया है । अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button