Delhi NCRबड़ी ख़बरराजनीतिराष्ट्रीय

Big News : केंद्र सरकार ने 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित किया

Big News from Delhi : केंद्र सरकार ने 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित कर दिया है. इस संबंध में केंद्र की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस मामले की जानकारी केंद्रीय सहकारिता और गृह मंत्री अमित शाह ने खुद अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर साझा की. उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने अपनी तानाशाही मानसिकता को दर्शाते हुए देश में आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था। लाखों लोगों को अकारण जेल में डाल दिया गया और मीडिया की आवाज को दबा दिया गया। भारत सरकार ने हर साल 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय किया है। यह दिन उन सभी लोगों के विराट योगदान का स्मरण कराएगा, जिन्होंने 1975 के आपातकाल के अमानवीय दर्द को झेला था।

https://twitter.com/sense_m_7343/status/1811713372599046330

उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय का उद्देश्य उन लाखों लोगों के संघर्ष का सम्मान करना है, जिन्होंने तानाशाही सरकार की असंख्य यातनाओं व उत्पीड़न का सामना करने के बावजूद लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने के लिए संघर्ष किया। ‘संविधान हत्या दिवस’ हर भारतीय के अंदर लोकतंत्र की रक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की अमर ज्योति को जीवित रखने का काम करेगा, ताकि कांग्रेस जैसी कोई भी तानाशाही मानसिकता भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न कर पाए।

यह भी पढ़ें : CM मान की आकांक्षानुसार सुरक्षित पंजाब सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम : DGP पंजाब

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button