
मुंबई। देशभक्ति और एक्शन से भरपूर फिल्म ‘भुज’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर इस फिल्म का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद करते हैं। ऐसे में इनकी जोड़ी बड़े पर्दे पर कमाल करती है। जहां अजय एक्शन के बादशाह हैं, तो वहीं सोनाक्षी भी बॉलीवुड की एक्शन क्वीन है। एक्शन और देशभक्ति से भरी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों पर छा गया और इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर फैन्स में उत्साह और रोमांच भर देने वाला है।
जबरदस्त एक्शन सीन के साथ ट्रेलर शुरू होता है और अंत तक इसे बिना पलक झपकाए देखने का मन करता है। फिल्म के डायलॉग्स बेहद खास और ज़ोरदार है। एक बार फिर से अजय देवगन सैनिक की भूमिका में अपने फैंस का दिल जीतने को तैयार है। वहीं संजय दत्त का किरदार भी लोंगो को काफी पसंद आनेवाला है।
अगर बात करें नोरा फतेही की तो अबतक आपने उनके ग्लैमर का तड़का तो देखा ही होगा लेकिन इसबार नोरा का देशभक्त अंदाज दर्शको को काफी पसंद आनेवाला है। वे एक सच्ची देशभक्त के किरदार में भी बेहद दमदार दिख रहीं हैं। इसके साथ ही सोनाक्षी सिन्हा का किरदार भी बहुत ज्यादा इंप्रेसिव दिख रहा है।
फिल्म ‘भुज’ 13 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर के रिलीज हुए अभी कुछ ही समय हुए है और इसे लाखों लोग लाइक कर चुके है। इसने हर जगह धमाल मचा दिया है। ट्रेलर में अजय देवगन की दमदार आवाज सुनने को मिल रही है। ट्रेलर के रिस्पान्स को देखते ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म सुपरहिट होने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ भारतीय वायुसेना के एक जांबांज अधिकारी विजय कार्णिक की कहानी कहती है। वह पाकिस्तान हमले के समय भुज हवाई अड्डे के प्रभारी थे और फिल्म में ये दिखाया जाएगा कि कैसे उन्होंने हमले के बाद पास के गांव माधापार की 300 महिलाओं की मदद से एक पूरे एयरबेस को फिर से खड़ा कर दिया। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है।