राजू और बाबू भइया फिर दिखेंगे एक साथ, पूरी हुई ‘भूत बंगला’ की शूटिंग, जानें कब होगी रिलीज

अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला'
Bhoot Bangla Movie release date : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग पूरी कर ली है। रविवार को अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट साझा करते हुए फिल्म के रैपअप की जानकारी दी। इस पोस्ट में वे फिल्म की लीड एक्ट्रेस वामिका गब्बी के साथ खूबसूरत झरने के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं, वहीं वामिका बैठकर कैमरे के लिए पोज़ देती नजर आ रही हैं। पोस्ट किए गए इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हुए फैन्स की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
अक्षय का प्रियदर्शन के साथ सातवां प्रोजेक्ट
अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में अक्षय ने लिखा, और यह ‘भूत बंगला’ का रैप है! प्रियदर्शन सर के साथ मेरा सातवां पागलपन भरा सफर, एकता कपूर के साथ दूसरा और वामिका गब्बी के साथ पहला लेकिन उम्मीद है आखिरी नहीं। यह एक जादुई और अविस्मरणीय अनुभव रहा।
भूत बंगला: एक मल्टीस्टार फिल्म
फिल्म में अक्षय और वामिका के अलावा कई बड़े सितारे भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। इनमें तब्बू, परेश रावल, शरमन जोशी, मिथिला पालकर, राजपाल यादव, जावेद जाफरी और बंगाली अभिनेता जीशू सेनगुप्ता प्रमुख हैं। हाल ही में जीशू सेनगुप्ता ने भी अक्षय के साथ फिल्म के सेट से एक मोनोक्रोम फोटो साझा की थी, जिसमें दोनों कलाकार बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे।
14 साल बाद पर्दे पर लौटेगी अक्षय-परेश की जोड़ी
प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय और परेश रावल की जोड़ी लगभग 14 साल बाद एक बार फिर साथ नजर आएगी। फिल्म की कहानी आकाश कौशिक, अभिलाष एस. नायर और प्रियदर्शन ने मिलकर लिखी है।
पहले लुक से मचाया था धमाल
‘भूत बंगला’ का पहला मोशन पोस्टर पिछले साल अक्षय कुमार के जन्मदिन पर जारी किया गया था, जिसमें वे काले रंग की बिल्ली के साथ दूध पीते नजर आए थे और बैकग्राउंड में आग की तरह चमकता चांद दिखाया गया था। उस समय भी अक्षय ने प्रियदर्शन के साथ दोबारा काम करने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की थी।
कब रिलीज होगी फिल्म?
बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले शोभा कपूर और एकता कपूर द्वारा निर्मित यह फिल्म 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। अक्षय के फैन्स को इस फिल्म से खासा उम्मीदें हैं और माना जा रहा है कि ‘भूत बंगला’ बॉलीवुड की सबसे बड़ी हॉरर-कॉमेडी में से एक साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें : बसपा प्रमुख मायावती का बड़ा ऐलान, आकाश आनंद को बनाया चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर, स्टार प्रचारक की भी दी जिम्मेदारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप