Bharat Ratna: BJP के साथ जाने के सवाल पर जयंत चौधरी बोले-‘किस मुंह से इनकार करूं…’

Bharat Ratna: BJP के साथ जाने के सवाल पर जयंत चौधरी बोले-‘किस मुंह से इनकार करूं…’केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और पूर्व पीएम नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने की घोषणा की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। जिसके बाद राष्ट्र लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी ने दादा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर खुशी जाहिर की और ट्वीट किया दिल जीत लिया।
Bharat Ratna: RLD प्रमुख जयंत की पहली प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद आरएलडी प्रमुख जयंत सिंह चौधरी का पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है। आरएलडी अध्यक्ष ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने साबित कर दिया है कि वो देश की भावना को समझते हैं। BJP के साथ जाने के सवाल पर उन्होंने कह दिया कि आज मैं किस मुंह से इंकार करूं। कोई कसर नहीं रही। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज सीट, चुनाव की बात करना आज के दिन को छोटा करने के बराबर होगा। पीएम ने देश के दिल को जीतने का काम किया है।
#WATCH एनडीए में शामिल होने की बात पर RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "कोई कसर रहती है। आज मैं किस मुंह से इंकार करूं।" pic.twitter.com/L8O6V6BxZx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2024
एनडीए के साथ जाने के बारे में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आज एनडीए के साथ जाने की कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन किस मुंह से इनकार किया जाए, कोई कसर रह गई हो तो बताओ। सीटों की कोई बात मैं अभी किसी के साथ नहीं करूंगा। न ही पीएम से करूंगा और न ही बीजेपी के किसी व्यक्ति से करूंगा।
यह भी पढ़ें:-Delhi Metro Station Collapse: गोकुलपुरी हादसे में DMRC देगी 25 लाख रुपये का मुआवजा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप