बीजेपी के पास कोई एजेंड़ा नहीं- आरजेडी विधायक, भाई वीरेंद्र

Bhai Virendra

Bhai Virendra

Share

Bhai Virendra: भाई वीरेंद्र राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने सत्र के पहले दिन बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के पास कोई अपना एजेंडा नहीं है। बीजेपी इस एजेंडे पर काम करती है कि केंद्र में उनकी सत्ता कैसे बची रहे। बीजेपी को देश की चिंता है न जनता की। उन्हें सिर्फ अपनी सरकार बचाने से मतलब है। बीजेपी ये आरोप लगाती रही है कि बिहार सरकार, बिहार में कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए जमीन मुहैया करती है, वहीं आम लोगों को जमीन नहीं देती है। इस पर राजद विधायक ने कहा कि बीजेपी के पास हिंदू-मुस्लिम करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

Bhai Virendra: ‘जो आरोप लगा रहे वो खुद घोटालेबाज और जुमलेबाज’

उन्होंने अमित शाह के कल मुजफ्फरपुर दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा की अमित शाह को बोलना तक नहीं आता है। उन्हें मीडिया कैसे प्रमोट करती है। बीजेपी का काम ही है सभी काम को डिस्ट्रक्टिव मन से देखने का, अगर यह लोग जनता के लिए सोचते तो नौकरी दिए जाने पर यह खुश होते न कि नेगेटिव बात करते। भाई वीरेंद्र ने कहा कि जो आरोप लगा रहे हैं वह घोटालेबाज और जुमलेबाज हैं।

Bhai Virendra: ‘गंगा मइया से विनती, ऐसे लोगों से देश को बचाए’

वे बोले, बीजेपी ने कहा था कि यह प्रतिवर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे लेकिन आज तक 200 लोगों को भी रोजगार नहीं दिया है। अमित शाह ने कल मुजफ्फरपुर में भाषण के दौरान कहा था की छठी मैया से वह विनती करते हैं कि महागठबंधन की सरकार जल्द चली जाए। इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि हम लोग बहुत पहले ही छठी मैया से विनती कर चुके हैं कि है मैया ऐसे लोगों को गंगा नदी में ऐसे डालो कि वह लोग उसमें से निकले नहीं और देश पवित्र हो जाए। ऐसे लोगों से देश को बचाइए।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar News: अमित शाह के आरोपों का जवाब देते हुए तेजस्वी ने नीतीश कुमार की जाति पर क्या कहा? जानें