‘पति-पत्नी के बीच आ गई है ‘वो’, साहब! परिवार को बिखरने से बचा लो’

Bhagalpur News
Bhagalpur News: भागलपुर जिले में एक महिला ने अपने दरोगा पति को दूसरी महिल के साथ देख लिया. फिर क्या था महिला ने आपा खो दिया. वह बीच सड़क पर ही जोर-जोर से चिल्लाने और रोने लगी. पुलिस से गुहार लगाती रही कि साहब! उस महिला को उसके परिवार वालों के पास भेज दो. मेरा परिवार बिखरने से बचा लो. मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं.
दरअसल अररिया की रहने वाली एक शिक्षिका भागलपुर के नाथनगर थाना के पीछे केबी लाल रोड में नाथनगर पुलिस के सामने हाथ जोड़ कर गिड़गड़ाती नजर आई। मौके पर पहुंची पुलिस महिला को किसी तरह थाने लाई।
नाथनगर थाना के दरोगा धर्मेंद्र कुमार की पत्नी का आरोप है कि वो किसी ओर महिला के प्रेम में पड़ गए. पीड़िता ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह नाथनगर में किराए के मकान पर दूसरी महिला के साथ रहते हैं। जब मैं अपने पति से मिलने आई तो उन्हें दूसरी महिला के साथ देखा। इसके बाद तो दरोगा की पत्नी ने अपना आपा खो दिया. मकान के बाहर जमकर हंगामा करने लगी,
यह देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. सभी को महिला चीख-चीखकर बता रही थी कि मेरे पति ने मुझे धोखा दिया है. वह दूसरी महिला के साथ यहां रहते हैं। पुलिस से गुहार लगाते हुए शिक्षिका ने कहा कि उस महिला को उसके परिजन को सौंप दिया जाए और मेरा घर उजड़ने से बचा लिया जाए।
पीड़िता शिक्षिका व दरोगा धर्मेंद्र की पत्नी ने बताया कि वर्ष 2003 में धर्मेंद्र सरकारी विद्यालय में शिक्षक थे. इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. उनके बीच हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई थी। उसके बाद हमने शादी कर ली और पारिवारिक जीवन खुशी-खुशी चल रहा था।
आऱोप है कि पिछले तीन-चार साल से दरोगा का दूसरी महिला के साथ संबंध बन गया था. जिसके बाद हम दोनों के बीच लड़ाई होती थी. आज तो मैंने इन्हें दूसरी महिला के साथ पकड़ भी लिया। मेरा घर उजड़ने से बचा लीजिए।
रिपोर्टः आलोक कुमार झा, संवादाता, भागलपुर, बिहार
यह भी पढ़ें:अगले पांच दिनों तक गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, रात के तापमान में भी बढ़ोतरी की संभावना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप