Bengaluru: रामनवमी पर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने पर बवाल, रॉड से किया हमला, 3 लोग हुए घायल

Bengaluru: रामनवमी पर 'जय श्री राम' का नारा लगाने पर बवाल, रॉड से किया हमला, 3 लोग हुए घायल

Share

Bengaluru: बेंगलुरू के चिक्कबेट्टाहल्ली में बुधवार (17 अप्रैल) को रामनवमी के मौके पर जमकर बवाल हुआ. “जय श्री राम” के नारे लगाने पर तीन लोगों पर कथित तौर पर रॉड से हमला किया गया. वहीं घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि बेंगलुरू के चिक्काबेट्टाहल्ली में रामनवमी के अवसर पर जय श्री राम के नारें लगाने पर तीन लोगों पर रॉड से हमला किया गया. जिसके कारण तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आगे बताया कि बेंगलुरू में हुए इस घटना के सम्बन्ध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और दो नाबालिगों को पकड़ा गया. घटना को अंजाम देने वाले सभा आरोपी एमएस पाल्या के रहने वाले हैं.

जय श्री राम के नारे लगाने से रोका

पुलिस ने बताया कि जब यह घटना हुई इस समय संजीवनीनगर के रहने वाले पवन कुमार, राहुल और बिनायक अपनी कार से एक सेकेंड हैंड दोपहिया वाहन की जांच करने के लिए एमएस पाल्या की ओर जा रहे थे. उनके पास भगवा झंडा था और वे ”जय श्री राम” के नारे लगा रहे थे. तभी बाइक पर सवार फरमान और समीर ने उन्हें रोका और फरमान उससे पूछने लगा कि वे वे “जय श्री राम” के नारे क्यों लगा रहे थे. उन्हें केवल “अल्ला हू अकबर” कहना चाहिए. इसके बाद फरमान ने झंडा छीनने की कोशिश की.

Bengaluru: आरोपियों ने रॉड से किया हमला

वहीं अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलते ही मौके पर हमारी पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. इसके बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. अधिकारी ने आगे कहा कि राहुल के सिर पर रॉड से वार किया गया और बिनायक की नाक की हड्डी में चोट आई है. पवन से मिली शिकायत के आधार पर, विद्यारण्यपुरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- UP: CM योगी ने किया श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा एवं रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ, 22 अप्रैल को होगी महायज्ञ की पूर्णाहुति

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें